Ranchi: सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन (CM Soren) राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के राष्ट्रीय कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. इस मौके पर विपक्षी दलों के प्रमुख नेता भी एक मंच पर होंगे.
ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस इस प्रथम राष्ट्रीय कांफ्रेंस को मुख्यमंत्री ऑनलाइन संबोधित करेंगे.
CM Soren: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन का होगा अध्यक्षीय वक्तव्य
सूत्रों के अनुसार अध्यक्षीय वक्तव्य तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन देंगे. इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव का संबोधन भी होगा.
लोकसभा के 2024 चुनाव के पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की प्रक्रिया के रूप में इस पहल को देखा जा रहा है तथा वक्ताओं में सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला आदि भी सम्मिलित रहेंगे.
CM Soren: आगामी चुनाव से पूर्व मजबूत मोर्चा की कवायद
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व भाजपा के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा बनाने की कवायद चल रही है इसमें सभी क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ कांग्रेस भी सम्मिलित होगी. इससे पूर्व राजस्थान में भी विपक्षी दलों का 1 सम्मेलन हो गया है जिसमें झारखंड के भी प्रतिनिधि सम्मिलित हुए थे. बीते वर्ष तेलंगाना के सीएम ने झारखंड का दौरा किया था एवं सीएम हेमंत सोरेन से मिले थे.
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे