Ranchi: रांची में आज 2 मार्च से G20 सम्मिट की बैठक आरंभ हो रही है. इसके चलते भारत ने 9 देशों को अतिथि के रूप में आमंत्रित भी किया है जिसमें मिस्र, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, मॉरीशस, नीदरलैंड, ओमान, बांग्लादेश, नई सीरियल एवं ओमान सम्मिलित है.
Dr. Srivari Chandrasekhar, Secretary, DSIT, says Jharkhand is state full of mineral wealth, and discussions with representatives of #G20 countries will increase scope of research here as well as increase global market prospects. #G20India @g20org @IndiaDST pic.twitter.com/kK2WNIUDKA
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 2, 2023
इसके साथ ही डीएसटी के सचिव डॉ एस चंद्रशेखर ने बताया कि जी-20 सुमित संबंध में 19 देश एवं यूरोपीय संघ सम्मिलित है. यह विश्व का अहम समूह है. जिसके पास जीडीपी में 85 परसेंट विश्व व्यापार में 75 परसेंट की भागीदारी है. इस समूह में विश्व की क्रीम दो-तिहाई आबादी सम्मिलित हैं.
G20 सम्मिट 400 से अधिक बैठक पूरे भारत में चल रही है
इसके साथ ही डॉक्टर सचिव चंद्रशेखर ने मीडिया से बात कृति बताया कि सबसे पहले लोगों को बताना चाहते हैं कि G20 सम्मिट 400 से अधिक बैठक पूरे भारत में चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार कहा कि यह जी-20 बैठक पूरे भारत के हर कोने में होना है. इसी के अंतर्गत की मीटिंग रांची में भी चल रही है. आगे उन्होंने बताया कि झारखंड हमारे देश का मिनरल हब है एवं मीठी रियल जो चाहिए हमें वह पूरा मिनरल्स रांची जिले से ही मिलता है. ऐसे में जो मीटिंग मिनरल्स फॉर एनर्जी चल रही है.
G20 Summit: जो ग्लोबल वॉर्मिंग हो रही है उसकी रोकथाम के लिए सभी को साथ में कार्य करना चाहिए
उनसे प्रार्थना करते हैं कि साथ में मिलकर जो ग्रीन हाउस गैसेस होती है एवं ग्लोबल वॉर्मिंग हो रहा है उसकी रोकथाम के लिए आज दिन भर साथ में बैठकर मंथन करें. इसके साथ ही पूरे विश्व में जितने भी देश हैं एनर्जी को ग्रीन की ओर ले जाने का लक्ष्य रखें. ने बताया कि जो ग्लोबल वॉर्मिंग हो रही है उसकी रोकथाम के लिए सभी को साथ में कार्य करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम सभी साथ में साइंस इकट्ठा करके कार्य करें एवं अपनी जानकारी को साझा करें.
जी-20 सम्मिट को लेकर सीएसआईआर के डीजी ने कलैसेल्वी मीडिया से बात करते हुए कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो यह एक साइंस इवेंट है. ने बताया कि हमारी यहां पर यह पहला जी-20 सम्मिट होने जा रहा है. जिसे लेकर बहुत प्रसन्न हैं. उनका कहना है कि मिलन से एवं विशेष तौर से सीएसआईआर की तरफ से जी-20 सिमेंट की एक साइट इवेंट के लिए जो कि भारत का नवाचार है. आगे उन्होंने बताया कि जी-20 समूह में 19 देशों के साथ यूरोपीय संघ सम्मिलित हैं.
यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?