Ranchi: आज दिनांक 10/02/2023 को अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) के सदस्यों डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संयोजक अभिषेक झा के नेतृत्व में कई मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी किया एवम कुलपति को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमें मुख्य मांगे इस प्रकार है:
1. CA विभाग सेशन 2021-24 के सेमेस्टर वन के गणित विषय में 50 प्रतिशत से अधिक छात्र फेल होने के कारण क्या है इसकी जांच हो एवम सभी विद्यार्थियो की कॉपी फिर से जांच की जाए।
2. CA सेशन 2022-25 सेम 1 में गणित की कक्षा रेगुलर हो।
3. CA/IT विभाग के कोर्डिनेटर का कार्यकाल पूरा हो चुका है इसलिए अविलंब नए कोर्डिनेटर को नियुक्त किया जाए ताकि विभाग के सभी कार्य सुचारू रूप चल से सके।
4. विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट को अति शीघ्र दुरुस्त कर सेल में स्पेशल प्लेसमेंट ऑफिसर की नियुक्ति अविलंब की जाए ताकि विद्यार्थियों को प्लेसमेंट में बैठने का मौका मिले एवम अच्छे कंपनियों रोजगार मिल सके।
5. विश्वविद्यालय में ड्रेस कोड को सख्ती से लागू किया जाए एवं सभी मुख्य द्वार में आई कार्ड अनिवार्य रूप से चेक किया जाए ताकि विश्वविद्यालय में बाहरी छात्रों का प्रवेश बंद हो और भयमुक्त माहौल बना रहे।
विश्वविद्यालय प्रशासन यहां के छात्र छात्राओं एवं उनके भविष्य से किसी भी तरह का मतलब नहीं है: AJSU
अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) के संयोजक अभिषेक झा ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन यहां के छात्र छात्राओं एवं उनके भविष्य से किसी भी तरह का मतलब नहीं है, विश्वविद्यालय के कई विभागों में सही तरीके से कक्षाएं संचालित नहीं की जा रही है, प्लेसमेंट सेल जीरो है साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना किसी रोक-टोक के विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश कर जाते हैं और आए दिन किसी न किसी तरह की घटनाएं सामने आती है जो आजसू कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
7 दिनों के भीतर सकारात्मक पहल पूरी की नही की जाती है, प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी: AJSU
AJSU पूर्व में विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए ऐसी कई मांगे रखी थी पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसे अबतक पूरा नहीं कर पाई परंतु अब अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) विश्वविद्यालय प्रशासन को 7 दिनों का अल्टीमेटम देती है की अगर इन सभी मांगों को संवेदनशीलता के साथ विचार कर 7 दिनों के भीतर सकारात्मक पहल पूरी की नही की जाती है, तो अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) छात्रहित विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।
वही मौके विश्वविद्यालय के कुलपति तपन कुमार सांडिलय ने आजसू के सदस्यों को पूरा भरोसा दिलाया की 7 दिनों के अंदर ही बैठक बुला कर आजसू के सभी मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
मौके पर: आजसू प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा, सचिव ओम वर्मा, चेतन प्रकाश, वि० वि० संयोजक अभिषेक झा,सचित रंजन, मुकेश, हिमांशु, मंजीत, असफाख, सूर्या, रिशु, जीत, उदय, सुमित के अलावा कई सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न