Ranchi: सरकार की व्यवस्थाओं और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू होने तथा जनता से संवाद को लेकर CM श्री हेमन्त सोरेन का जिला भ्रमण कार्यक्रम जारी है।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM पहुंचे सरायकेला-खरसावाँ। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।@BhoktaSatyanand@DCseraikella pic.twitter.com/0Xj8Rk6Frm
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 30, 2023
इस कड़ी में आज उनका आगमन सरायकेला- खरसावां हुआ । यहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को जहां सरकार के कार्य, गतिविधियों प्राथमिकताओं से अवगत कराया, वहीं जनता की समस्याओं से भी वाकिफ हुए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री का यहां आगमन पर लोगों ने पूरे गर्मजोशी और जोरदार तरीके से स्वागत किया ।
CM ने खरकई नदी पर बराज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
CM ने सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत गम्हरिया के गंजिया में खरकाई नदी पर चल रहे बराज निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण से संबंधित शेष कार्य यथाशीघ्र पूरे किए जाएं इस मौके पर उन्होंने यहां स्थापित भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
CM ने दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर दुग्धा और तितिरबिला जाहेर स्थान में की पूजा -अर्चना
मुख्यमंत्री ने सरायकेला के गोपबंधु चौक स्थित दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर दुग्धा और तितिरबिला जाहेर स्थान में पूरे विधि- विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य की उन्नति, सुख- समृद्धि, अमन- चैन, सुख -शांति और सदभाव की, कामना की । उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी और साहित्यकार गोपबंधु दास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने सरायकेला के गोपबंधु चौक स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की। pic.twitter.com/ONJpFITdPU
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 30, 2023
आपकी समस्याओं का करने आए हैं निराकरण: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री के भ्रमण को लेकर जिले के डुमरडीहा, चांवर बाला समेत कई जगहों पर लोगों का हुजूम अभिवादन के लिए मौजूद था। मुख्यमंत्री ने सभी के अभिवादन को स्वीकार किया और उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली । उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि यह सरकार आपने बनाई है । ऐसे में आपकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है ।
मुख्यमंत्री के काफिले में मंत्री श्री चम्पाई सोरेन, श्री सत्यानंद भोक्ता और श्री बन्ना गुप्ता तथा विधायक चक्रधरपुर श्री सुखराम उरांव, विधायक खरसावाँ श्री दशरथ गागराई, विधायक ईचागढ़ श्रीमती सविता महतो, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, आयुक्त कोल्हान श्री मनोज कुमार, डीआईजी श्री अजय लिंडा, उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न