HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

CM हेमन्त सोरेन मोरहाबादी मैदान और अरगोड़ा मंडा मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

मुख्यमंत्री और अन्य अतिथिगणों ने रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले का वध कर अन्याय पर न्याय के विजय का संदेश दिया

Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन आज विजयदशमी के अवसर पर पंजाबी -हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी की ओर से मोरहाबादी मैदान और श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा के द्वारा अरगोड़ा मंडा मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने और अन्य अतिथिगणों ने रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले का वध कर असत्य पर सत्य और अन्याय पर न्याय के विजय का संदेश दिया।

CM: 2 वर्षों के बाद सार्वजनिक रूप से भव्य आयोजन

मुख्यमंत्री ने लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दो वर्षों के बाद इस बार सार्वजनिक रूप से दशहरा का भव्य आयोजन हुआ है। पिछले 2 वर्ष कोविड-19 महामारी की वजह से दशहरा समेत तमाम पर्व त्यौहार का आयोजन प्रभावित हुआ था। लेकिन, जिस तरह सभी के सहयोग से कोरोना पर विजय प्राप्त किए, उसी के फलस्वरूप आज हम सभी बुराई पर अच्छाई के विजय का पर्व पूरे उमंग और उल्लास के साथ दशहरा मना रहे हैं और मिलजुल कर इस त्यौहार की खुशियां बांट रहे हैं।

CM: सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शानदार आतिशबाजी

मोरहाबादी मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई है, वहीं शानदार आतिशबाजी का नजारा सभी ने देखा। इस अवसर पर सांसद श्री संजय सेठ , राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी, विधायक श्री सीपी सिंह, महापौर श्रीमती आशा लाकड़ा, उप महापौर श्री संजीव विजयवर्गीय और पंजाबी- हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेश खन्ना, उपाध्यक्ष श्री कुणाल अजमानी, सचिव श्री सुधीर उग्गल, आयोजन समिति के सदस्य श्री आर आनंद, श्री राजेश मेहरा और श्री मुकुल तनेजा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

CM: कबूतर उड़ाकर शांति का दिया संदेश

अरगोड़ा मंडा मैदान में आयोजित रावण और लंका दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया । इस अवसर पर सांसद श्री संजय सेठ, विधायक श्री नवीन जायसवाल, महापौर श्रीमती आशा लकड़ा, उप महापौर श्री संजीव विजयवर्गीय, पूर्व महापौर श्री अजय नाथ शाहदेव के अलावा श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति, अरगोड़ा, रांची के अध्यक्ष श्री पंकज साहू, श्री जय प्रसाद साहू, श्री कंचन कुमार साहू ,श्री संजय साहू ,श्री पंचू साहू, श्री चंदन साहू, श्री गुड्डू साहू और श्री रवि साहू मौजूद थे ।

 

 

 

यह भी पढ़े: पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने CM Hemant Soren से मुलाकात की

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button