Patna: Sudhakar Singh ने कैमूर के भगवानपुर में किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके विभाग के अधिकारी चोर हैं. 25 से 50 हजार रुपए चार्ज किए जाते हैं। नापने वाला अधिकारी नजर आएगा तो उसे जूते से पीटा जाएगा। एक बार फिर विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगा। अपना मोबाइल नंबर 9431076005 दिया और उसे नोट कर लेने की बात कही। अगर अधिकारी उन्हें परेशान करते हैं, तो उन्हें फोन करके बताएं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Nitish Kumar के मंत्री Sudhakar Singh का फिर से विवादित बयान, ‘मेरे विभाग के अधिकारी चोर हैं’#BiharNews #NitishKumar #SudhakarSinghhttps://t.co/DBl5OCY7id
— ABP BIHAR (@abpbihar) September 26, 2022
उनके विभाग के अधिकारी भ्रष्ट हैं: Sudhakar Singh
दरअसल, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह अपने बयानों से लगातार चर्चा में हैं. वह पहले ही बयान दे चुके हैं कि उनके विभाग के लोग चोर हैं. ऐसे में वह चोरों का मुखिया होता है। इस बयान के बाद अब एक बार फिर सुधाकर सिंह ने एक नया बयान देकर सबको चौंका दिया है. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए नाप-तौल विभाग के अधिकारियों को जूते से पीटने की भी बात कही। कहा कि उनके विभाग के अधिकारी भ्रष्ट हैं। 25 से 50 हजार की वसूली उस भ्रष्ट अधिकारी के बदले एक ईमानदार अधिकारी आ रहा है।
मंत्री बोले सिस्टम को ठीक करने में लगेगा समय: Sudhakar Singh
कृषि मंत्री ने कहा कि सब्सिडी नाम की बीमारी को खत्म करना होगा क्योंकि सब्सिडी एक या दो के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए आती है. इसका फायदा एक या दो लोग ही उठा सकते हैं। अब सब्सिडी का पैसा मंडी समिति व मंडी बनाने में खर्च किया जाएगा, जिससे सभी किसानों को फायदा होगा। उन्होंने आगे कहा कि वह राज्य स्तर के वैज्ञानिकों से लेकर देश स्तर के वैज्ञानिकों को जलजमाव वाले खेतों में धान की कटाई के बारे में सलाह ले रहे हैं.
किस तरह का हार्वेस्टर बनाया जाए जिससे फसल को पानी में काटा जा सके। अनाज पैदा करते-करते किसान दुबले हो गए और खाने वाले मोटे हो गए। पूरी व्यवस्था ठीक होने में समय लगेगा लेकिन किसानों की समस्या का समाधान जरूर होगा। किसानों की आय दोगुनी होगी और उन्हें लाभ होगा।
यह भी पढ़े: क्या चीन में हुआ तख्ता पलट, चीनी राष्ट्रपति Xijinping को नजरबंद किया गया?