HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

CM हेमन्त सोरेन से दुर्गा पूजा- 2022 के तैयारिओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की

Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन से दुर्गा पूजा- 2022 को लेकर आज रांची जिला श्री दुर्गा पूजा समिति, महानगर दुर्गा पूजा समिति, दुर्गा पूजा महासमिति- युवा दस्ता और रांची ग्रामीण श्री दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दो वर्षों के बाद इस बार पूरे उल्लास, उमंग और धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाए जाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं ।

CM: आप दुर्गा पूजा समेत अन्य त्योहारों को इस तरह सेलिब्रेट करें कि यह आने वाले वर्षों में मिसाल साबित हो

बड़े, भव्य अब और आकर्षक पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं । हर व्यक्ति और हर तबका इन त्योहारों का पूरा आनंद ले शांति एवं सद्भाव का माहौल बना रहे और पर्व का समापन अच्छे से हो जाए इसे लेकर सरकार की ओर से आपको सभी व्यवस्थाएं दी जाएंगी । सुरक्षा के साथ बिजली -पानी -साफ सफाई को लेकर प्रशासन को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं । आप दुर्गा पूजा समेत अन्य त्योहारों को इस तरह सेलिब्रेट करें कि यह आने वाले वर्षों में मिसाल साबित हो।

सावधानी बरतने की जरूरत: CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूं तो कोरोना महामारी अब कमजोर हो चुका है। कोविड-19 संक्रमण के इक्का-दुक्का मामले ही आ रहे हैं । लेकिन, अभी भी हमें सावधानी बरतने की जरूरत है । आप सरकार की ओर से जो भी दिशा निर्देश दिए जाएं उसका पालन करें , यही आपसे आग्रह है।

दुर्गा पूजा समितियों से सहयोग का आग्रह: CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूं तो हर वर्ष दुर्गा पूजा में प्रशासन को विभिन्न पूजा समितियों का पूरा सहयोग मिलता रहा है । इस वर्ष भी आप सभी से इसी तरह की सहयोग की उम्मीद है। आपके सहयोग से निश्चित तौर पर इस बार का दुर्गा पूजा का त्यौहार एक अलग मिसाल पेश करेगा ।उन्होंने पूजा पंडालों के आसपास श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूजा समितियों के वॉलिंटियर से सतर्क रहने और पूरे पूजा के दौरान प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखने को कहा।

मुख्यमंत्री से पूजा पंडालों के भ्रमण का आग्रह: CM

रांची जिला दुर्गा पूजा समिति और महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति ने मुख्यमंत्री को सपरिवार विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण और मां का दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने मौके पर मुख्यमंत्री को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को पर्व के दौरान प्रशासन को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर रांची के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के अलावा रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के संयोजक श्री मुनचुन राय, मुख्य संयोजक श्री अशोक पुरोहित, संरक्षक श्री राजेंद्र सिंह और श्री पंकज साहू, उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुमार, महामंत्री श्री कुंदन सिंह, रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के सह संयोजक श्री राजीव रंजन प्रसाद, अध्यक्ष डॉ अजीत सहाय, उप संयोजक श्री रामधन बर्मन,

सह संयोजक श्री अर्जुन उरांव और श्री संजय मिनोचा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रदीप राय बाबू और श्री राज किशोर प्रसाद, वरीय उपाध्यक्ष श्री राजन वर्मा, महामंत्री श्री रविंद्र वर्मा, प्रवक्ता मोहम्मद परवेज, रांची ग्रामीण श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री तपेश्वर केसरी और महामंत्री श्री वीरेंद्र साहू के अलावा दुर्गा पूजा महासमिति युवा दस्ता के संरक्षक श्री राजीव रंजन मिश्रा, अध्यक्ष राजेश गुप्ता और सचिव श्री राहुल सिन्हा मौजूद थे।

 

 

 

यह भी पढ़े: भारत जोड़ो यात्रा पर Prashant Kishor का सुझाव,

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button