Patna: Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल की राज्य परिषद की बैठक में राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. मंच पर लालू प्रसाद यादव के साथ तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दकी, रामचंद्र पूर्वे, शिवानंद तिवारी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को जब बोलने का मौका मिला तो उन्होंने पार्टी को मजबूत किया और 2025 में तेजस्वी को सत्ता सौंपने की मांग की.
Tejashwi Yadav to be made CM – Nitish Kumar should open ashram in 2025: RJD leader Shivanand Tiwari @theasialive https://t.co/Q4geoVRfRt
— The Asia Live (@theasialive) September 22, 2022
Bihar News: शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार से तेजस्वी को सत्ता सौंपने को कहा
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 लोकसभा की रणनीति बनाने में लगे हैं, वहीं राजद नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार से तेजस्वी को सत्ता सौंपने को कहा है. इसी क्रम में शिवानंद तिवारी ने सीएम नीतीश को आश्रम खोलने और वहां राजनीतिक प्रशिक्षण देने की सलाह भी दी है. शिवानंद तिवारी की नीतीश कुमार को आश्रम जाने की सलाह के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है.
बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल की राज्य परिषद की बैठक में राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. मंच पर लालू प्रसाद यादव के साथ तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दकी, रामचंद्र पूर्वे, शिवानंद तिवारी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को जब मंच पर बोलने का मौका मिला तो उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के साथ ही 2025 में तेजस्वी को सत्ता सौंपने की भी मांग की.
Bihar News: तेजस्वी ने नीतीश को बढ़ाने का किया था इशारा
तेजस्वी को बढ़ाने के नीतीश ने दिए थे संकेत, शिवानंद तिवारी का यह बयान ऐसे समय आया है जब खुद नीतीश कुमार ने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा था कि अब इन लोगों को आगे बढ़ाना है. नीतीश ने यह भी कहा था कि बिहार की राजनीति में युवाओं को आगे ले जाना है. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार खुद तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए देश भर में घूम रहे हैं. ऐसे में शिवानंद तिवारी द्वारा तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपने की बात कई मायनों में खास हो जाती है.
Bihar News: नीतीश की जरूरत, कांग्रेस ने कहा- जदयू ने भी कहा ।
शिवानंद तिवारी के नीतीश को आश्रम जाने की सलाह के बाद जदयू ने हंगामे में शिवानंद तिवारी के बयान का खंडन किया है. जदयू प्रवक्ता मनजीत सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार आज भी देश की राजनीति का विश्वविद्यालय हैं. नीतीश कल भी देश की राजनीति में महत्वपूर्ण थे और भविष्य में भी महत्वपूर्ण रहेंगे। वहीं कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की जरूरत है. नीतीश कुमार के कार्यों के कारण ही कांग्रेस ने गठबंधन को समर्थन दिया है और ये महागठबंदन ही आगे आने वाले चुनावों के लिए ज़रूरी है।