Patna: तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को बिहार के CM Nitish Kumar से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.
Live: CM Sri KCR along with Chief Minister of Bihar Sri Nitish Kumar addressing the Press Conference from Patna. https://t.co/7ZIW7YAL2i
— TRS Party (@trspartyonline) August 31, 2022
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक वीडियो क्लिप को लेकर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पर निशाना साधा गया है. इस वीडियो में पत्रकार केसीआर से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन और कांग्रेस की भूमिका को लेकर सवाल कर रहे हैं. केसीआर जहां इस बारे में सवाल का जवाब देने में व्यस्त हैं, वहीं नीतीश कुमार पत्रकारों से इस तरह के सवालों को खारिज करने का आग्रह करते हैं। इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मंच पर मौजूद रहे.
केसीआर के जवाब पर उठे CM Nitish,
केसीआर का यह जवाब सुनकर नीतीश कुमार और तेजस्वी अपनी-अपनी सीट छोड़कर उठ खड़े हुए. यह एक स्पष्ट संकेत था कि अब प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई है। हालांकि इस पर केसीआर ने एक पत्रकार से कहा, ”मैं बैठा हूं, तुम भी बैठो.” इसके बाद केसीआर ने नीतीश कुमार को भी बैठने का इशारा किया। लेकिन नीतीश कुमार का मुस्कुराता चेहरा बता रहा था कि प्रेस कांफ्रेंस खत्म हो गई है.
Chief Minister Sri K. Chandrashekhar Rao reached Patna. From Jayaprakash Narayan Airport, he directly went to Bihar Chief Minister’s office. Bihar Chief Minister Sri @NitishKumar and Deputy Chief Minister Sri @yadavtejashwi extended a warm welcome to CM Sri KCR. pic.twitter.com/EnOVTFBhuj
— TRS Party (@trspartyonline) August 31, 2022
इस सवाल के जवाब में केसीआर ने कहा कि हम बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. जो पार्टियां साथ आएंगी, हम सब बैठकर फैसला करेंगे। जो भी फैसला होगा वह सर्वसम्मत होगा। उन्होंने कहा, जैसे ही इस बारे में फैसला लिया जाएगा, हम आपको बता देंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केसीआर ने नीतीश की तारीफ भी की.
केसीआर ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का समर्थन किया: CM Nitish Kumar
तेलंगाना के CM ने आगे बिहार के सीएम की तारीफ की, मोदी सरकार पर निशाना – उन्होंने कहा कि नीतीश देश के सर्वश्रेष्ठ और वरिष्ठ नेता हैं. केसीआर ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का समर्थन किया। आगे मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए केसीआर ने कहा कि केंद्र का सिद्धांत ‘बच्चा इंडिया’ है, हर चीज का निजीकरण किया जा रहा है. वे विपक्ष को डराना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘भाजपा मुक्त भारत’ ही देश को विकास की ओर ले जाएगा। क्योंकि केंद्र की नाकामी का खामियाजा देश भुगत रहा है.
यह भी पढ़े: CM नीतीश कुमार ने बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह से कानून मंत्रालय लिया वापस