HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Jharkhand Government ने वकीलों के लिए वजीफा, पेंशन और बीमा विधेयक को मंजूरी दी

जेएसएलपीएस के कंप्यूटर ऑपरेटर्स और परियोजना कर्मियों ने मानदेय में वृद्धि एवं समायोजन को लेकर राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय पर ढोल -नगाड़े के साथ मुख्यमंत्री का किया स्वागत, दी बधाई

Ranchi: Jharkhand Government: जश्न, उमंग और उत्साह। झारखंड मंत्रालय में आज शाम कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा था। हो भी क्यों ना।

Jharkhand Government: मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया

एक तरफ सैकड़ो अधिवक्ता राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु पेंशन की राशि में वृद्धि, स्वास्थ्य बीमा का लाभ, अधिवक्ता के निधन के बाद उनके आश्रितों को सहायता राशि प्रदान करने तथा नए निबंधित अधिवक्ताओं के स्टाइपेंड राशि में बढ़ोतरी करने समेत लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताने के लिए मौजूद थे तो दूसरी तरफ जेएसएलपीएस के कंप्यूटर ऑपरेटर्स और परियोजना कर्मी मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि तथा समायोजन करने के लिए गए निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को बधाई दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया ।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य की जनता के प्रति समर्पित है । सभी का मान- सम्मान और कल्याण तथा उनके हितों का संरक्षण हमारी प्रतिबद्धता है।

यह भी पढ़े: सरकार रोजगार के प्रति गंभीर नहीं, युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित: Sudesh Mahto

इसी बात को ध्यान में रखकर हमारी सरकार ऐसी नीतियां और निर्णय लेने पर विशेष जोर देती है, जिससे समाज का हर वर्ग और तबका लाभान्वित हो एवं सरकार की योजनाओं से कोई वंचित न रहे। हमारा प्रयास सभी की भागीदारी से झारखंड को एक खुशहाल प्रदेश बनाना है।

यह भी पढ़े: अब 18 वर्ष से ही “JMMSY” का मिलेगा लाभ: CM

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button