Ranchi: Paris Paralympics 2024 में सोमवार को नितेश कुमार ने इंग्लैंड के डेनियल बेथेल को हराकर पुरुष एकल SL3 बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता.
देशवासियों के लिए गर्व का क्षण 🥇🇮🇳
भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार (@niteshnk11) ने पेरिस पैरालंपिक 2024 के बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 इवेंट के फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हराकर स्वर्ण पदक 🥇 किया अपने नाम।#ParisParalympics2024 pic.twitter.com/8btSKod8m5
— PIB in Bihar 🇮🇳 (@PIB_Patna) September 2, 2024
नितेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 21-14, 18-21, 23-21 से अपने नाम किया. पर बैडमिंटन एथलीट जबरदस्त लय में दिखे क्योंकि उन्होंने पहले ही गेम जीत लिया. परंतु बेथेल ने शानदार वापसी करते हुए मैच को निर्णायक गेम तक ले गए.
अंतिम गेम में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया परंतु नितेश कुमार ने अंत में बड़ी सफलता को अपने नाम दर्ज किया. अवनि लेखरा द्वारा महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में SH1 स्टैंडिंग में ऐतिहासिक पदक जीतने के पक्ष में पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए.
यह भी पढ़े: JioBharat ने चीनी फोंस की कर दी छुट्टी, 1000 रूपए से काम के सेगमेंट में बना किंग
ज्ञात हो कि हरियाणा के चरखी दादरी के पारा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश ने सोमवार को पारा बैडमिंटन में पुरुष एकल SL3 श्रेणी के फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हराकर भारत के लिए दूसरा गोल्ड मेडल जीता. इसी तरह से आईआईटी मंडी स्नातक ने यह सुनिश्चित किया कि भारत SL3 श्रेणी से मेडल लेकर लौटे वही 3 साल पहले टोक्यो में पारा बैडमिंटन की शुरुआत में प्रमोद भगत ने गोल्ड मेडल जीता था.
यह भी पढ़े: CM हेमंत सोरेन जी नौकरी बांट रहे हैं या मौत: Babulal Marandi