Jaipur: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता Sonia Gandhi ने शनिवार को राजस्थान के जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश बीते 10 वर्षों से एक ऐसी सरकार के हवाले है जिसने बेरोजगारी एवं महंगाई के अलावा कुछ नहीं दिया है.
#WATCH | Jaipur: Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi says “…’Modi ji khud ko mahaan maan kar, desh aur loktantra ki maryada ka cheer haran kar rahe hain’…Opposition leaders are threatened to join the BJP. Today, the democracy of our country is in… pic.twitter.com/dgAImvNzRt
— ANI (@ANI) April 6, 2024
इस सरकार ने आम लोगों पर अत्याचार किया है. उन्होंने कहा कि यह देश केवल चंद लोगों की जागीर नहीं है, बल्कि यह हम सबका है.
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि भाइयों और बहनों, इस कार्यक्रम में आप सभीके बीच आकर मुझे आपार गर्व हो रहा है. साथियों, कभी हमारे महान पूर्वजों ने कठिन संघर्ष के दम पर हमें आजादी दिलाई थी. इतने सालों के पश्चात आज चारों ओर अन्याय का अंधकार पड़ा है. हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और न्याय की रोशनी खोजेंगे.
लोकतंत्र की मर्यादा का हो रहा है चीरहरण: Sonia Gandhi
भाइयों और बहनों, देश से ऊपर जाने की बात सपने में भी नहीं सोची जा सकती. कोई देश से भी बड़ा नहीं हो सकता. जो ऐसा सोचता है, देश की जनता, मेरी प्यारी बहनों, नौजवानों, किसानों, आदिवासियों और मजदूरों उसे सबक सिखा देते हैं. दुर्भाग्य से आज हमारे देश में ऐसे नेता सत्ता में विराजमान हैं, जो खुद को महान मानकर देश और लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं को डराने धमकाने एवं भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित कराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.
आज हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है. मेहनत से खड़ी की गई लोकतांत्रिक संस्थाओं को राजनीतिक सत्ता से बर्बाद किया जा रहा है. हमारे संविधान को बदलने का षडयंत्र रचा जा रहा है. ये सब तानाशाही है और हम सब इस तानाशाही का जवाब देंगे.
‘किसानों एवं मध्यवर्ग के बच्चे बेरोजगार है’: Sonia Gandhi
आज रोज की कमाई से खाने-पीने का सामान तक जुटा पाना मुश्किल है. मेहनतकश कामगार के परिश्रम का मोल कम होता जा रहा है. रसोई की महंगाई बार-बार मेरी बहनों की अग्निपरीक्षा ले रही है. किसानों और मध्यम वर्ग परिवार के बच्चे और बच्चियां बेरोजगार हैं. गरीब कितना भी जोर लगा ले लेकिन उसके पास शक्ति, सफलता और रोशनी पहुंच नहीं पा रही है. साथियों, आज देश आपकी जागरूकता का रास्ता देख रहा है. इसलिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को पांच हिस्सों में बांटा है.
मुझे विश्वास है कि कांग्रेस के साथी मेहनत से इसके एक-एक संकल्प और गारंटी को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
यह भी पढ़े: आरजेडी से टिकट मिलते ही वायरल हुआ Abhay Kushwaha के डर्टी डांस का वीडियो