HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

“भाजपा को छूट और कांग्रेस से लूट” की नीति के तहत देश में आयकर विभाग काम कर रहा: Rajesh Thakur

रांची: Rajesh Thakur: “भाजपा को छूट और कांग्रेस से लूट” की नीति के तहत देश में आयकर विभाग काम कर रहा है। लोकसभा चुनाव में हार के डर से भाजपा तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।

मोदी के सिपाहसालार के रूप में कार्य कर रही सरकारी एजेंसियां: Rajesh Thakur

उक्त आरोप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगाते हुए कहा कि आगामी चुनाव के लिए भाजपा द्वारा कराए गए आंतरिक सर्वे में हार की रिपोर्ट आ चुकी है तो मोदी के सिपाहसालार के रूप में कार्य कर रही सरकारी एजेंसियां ईडी सीबीआई,आईटी आदि खुलकर मैदान में आ गई है।

आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस को 1823 करोड़ का नोटिस भेजा गया: Rajesh Thakur

श्री ठाकुर ने कहा कि आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस को 1823 करोड़ का नोटिस भेजा गया है 135 करोड़ कांग्रेस के खाते से पहले ही आयकर विभाग द्वारा निकाला जा चुका है लेकिन भाजपा के खाते की जो जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर है उसमें 1297 लोगों ने बिना नाम पते के बिना पूरी जानकारी के 42 करोड़ रुपए भाजपा के खाते में 2017-18 में जमा किए हैं।

कांग्रेस के 14 लाख के डिपॉजिट पर आयकर विभाग ने हमारे खाते फ्रीज कर दिए परंतु बीजेपी के 42 करोड़ नजर नहीं आए।भाजपा ने जो नियम का उल्लंघन किया है उसके चलते उन पर 4600 करोड़ की देनदारी बनती है लेकिन आयकर विभाग को भाजपा के खाते नजर ही नहीं आ रहे हैं।

जीएसटी की शक्ल में आम जनता पहले से ही पीड़ित है: Rajesh Thakur

उन्होंने कहा कि देश में “कर आतंकवाद” की एक नई परिभाषा गढ़ी जा रही है जिससे जीएसटी की शक्ल में आम जनता पहले से ही पीड़ित है, 2024 के चुनाव में विपक्ष को हतोत्साहित करने का यह एक नया तरीका है कि विपक्ष को आर्थिक रूप से कमजोर करके उसे नख- दंत विहीन किया जाए ताकि चुनाव को एक तरफा करने की कोशिश की जाए, लेकिन मोदी नहीं जानते कि मोदी की नीतियों के खिलाफ विपक्ष नहीं बल्कि जनता चुनाव लड़ रही है। उक्त जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने दिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: आरजेडी से टिकट मिलते ही वायरल हुआ Abhay Kushwaha के डर्टी डांस का वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button