HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Ranchi News: 2 दिवसीय समीक्षा-सह-उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ

Ranchi: श्रीमती राजेश्वरी बी महानिदेशक, राज्य पोषण मिशन एवं श्री शशि प्रकाश झा, निदेशक, समाज कल्याण की अध्यक्षता में समर कार्यक्रम पर दो दिवसीय समीक्षा-सह-उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

Ranchi News: अबतक लगभग 25,000 से अधिक चिन्हित अति गंभीर कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी स्तर (STC) से सफल प्रबंधन

विदित हो कि राज्य के 12 जिलों में समर अभियान कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान महानिदेशक द्वारा उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं मेडिकल पदाधिारियों को कार्य में तेजी लाने के लिए दिये गये दिशा-निर्देश दिया गया।

Ranchi

निदेशक, समाज कल्याण द्वारा ससमय कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उपचार पर जोर देते हुये टी0एच0आर0 वितरण, आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता तथा अति गंभीर कुपोषित बच्चों को समर कार्यक्रम के तहत ससमय डिजिटल प्लेटफार्म में प्रविष्ट कर उपचार एवं परामर्श सुविधाएं पर मुख्य जानकारी दी गयी।

समर कार्यक्रम में तहत अबतक लगभग 25,000 से अधिक चिन्हित अति गंभीर कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी स्तर (STC) से सफल प्रबंधन कर उपचार किया जा चुका है। समर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी विभिन्न विभागों का सहयोग सुचारू रूप से लिया जा रहा है।

Ranchi

दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान 6 माह से छोटे बच्चों का प्रबंधन एवं समर अभियान के विभिन्न अवयवों पर युनिसेफ एवं एस0सी0ओ0ई0, रिम्स द्वारा तकनीकि प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: CM हेमन्त सोरेन ने शिबू सोरेन को जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई दी

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button