HeadlinesJharkhandNationalPoliticsStatesTrending

संवेदनहीन हेमंत सरकार टनल में फंसे मजदूरों के परिजन के साथ कर रही भद्दा मजाक: Koche Munda

खूंटी जिलांतर्गत तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने आज हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधा

Ranchi: Koche Munda आज कर्रा प्रखंड के गुमडू गांव पहुंचे जहां के तीन मजदूर उत्तराखंड टनल में पिछले 14दिनों से फंसे हैं। श्री मुंडा के साथ खूंटी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता एवम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशि भूषण भगत भी उपस्थित थे।

प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर मजदूरों के परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक कोचे मुंडा ने मजदूरों के परिजन को 50किलोग्राम चावल,5किलोग्राम आटा , दाल,आलू ,प्याज,सरसो तेल एवम चार कंबल भी दिए।

केंद्र सरकार एवम उत्तराखंड सरकार युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है: Koche Munda

श्री मुंडा ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों के 15मजदूर विगत 14दिनों से उत्तराखंड टनल हादसे में फंसे हैं।जिन्हे सुरक्षित बाहर निकालने केलिए केंद्र सरकार एवम उत्तराखंड सरकार युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है।

Koche Munda

उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री खूब बयानबाजी कर रहे लेकिन मजदूर के परिजनों की सुध लेने आज तक कोई नही पहुंचा।
कहा कि कर्रा प्रशासन ने तो परिजनों की परिस्थितियों का उपहास किया। राज्य सरकार की प्रतिनिधि प्रखंड विकास पदाधिकारी मजदूर परिवार के 9सदस्यों केलिए 1किलो चावल, दाल आलू,प्याज लेकर सहानुभूति जताने पहुंचे।

श्री मुंडा ने कहा कि राज्य में गरीबों के अनाज को लूटने वाली सरकार का कलेजा इससे बड़ा नही हो सकता है। हेमंत सरकार गरीबों को भूख से मारना चाहती है।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Jharkhand में कई नदियों में हीरा खोजा जाएगा

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button