HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

इंदिरा नगर कुष्ठ कॉलोनी में मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया का किया भौतिक निरीक्षण: CEO Ravi Kumar

निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाना हमारी प्राथमिकता : सीईओ

रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार (CEO Ravi Kumar)  के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन कार्यालय के वरीय पदाधिकारियों ने रांची जिले की निर्वाचन टीम के साथ जगन्नाथपुर स्थित इंदिरा कुष्ठ कॉलोनी में घर-घर जाकर कुष्ठ रोगी परिवारों के सदस्यों के मतदाता पंजीकरण की भौतिक स्थिति जानी।

CEO Ravi Kumar: कुछ युवा मतदाताओं को मौके पर ही वोटर हेल्पलाइन एप भी इंस्टॉल करवाया गया

इस दौरान अधिकारियों ने घर-घर जाकर यह जानने का प्रयास किया कि कोई पात्र मतदाता छूट तो नहीं रहा है। मुख्य निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारियों श्रीमती गीता चौबे, श्री देवदास दत्ता व श्री संजय कुमार ने बीएलओ, सुपरवाइजर तथा एईआरओ द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कुछ युवा मतदाताओं को मौके पर ही वोटर हेल्पलाइन एप भी इंस्टॉल करवाया गया।

CEO Ravi Kumar

CEO Ravi Kumar: 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक अभियान

अधिकारियों ने बताया कि समाज के विभिन्न मार्जिनल वर्गों के मतदाताओं जैसे आदिम जनजाति, दिव्यांग जनों, आश्रय हीन, बुजुर्ग मतदाताओं आदि के लिए 28 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर तक कई विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इस सघन अभियान के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी जिलों के उपायुक्त एवं अन्य वरीय पदाधिकारी भी अपने अपने स्तर पर इस अभियान में हिस्सा लेंगे।

CEO Ravi Kumar

CEO Ravi Kumar: मौजूद थे

इस स्थानीय भ्रमण के क्रम में रांची जिले के उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विवेक कुमार सुमन, पर्यवेक्षक श्री अनिल कुमार, बीएलओ श्रीमती दिव्या एक्का, रवि कुमार भगत, त्रिभुवन कुमार सिंह, मुरली गोस्वामी, निर्मला ठाकुर, उमा मंडल, राधेश्याम प्रमाणिक, चंचला दास, सकीना देवी, प्रिया कुमारी ठाकुर, रिया कुमारी आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

 

 

 

यह भी पढ़े: Jharkhand में कई नदियों में हीरा खोजा जाएगा

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button