रांची: Bandhu Tirkey: मानव संसाधन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा मामलों के पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि न केवल हॉकी बल्कि सभी खेलों में झारखण्ड की क्षमता और यहाँ के खिलाड़ियों, युवाओं की प्रतिभा से पूरे देश के साथ ही पूरी दुनिया भी अच्छी तरीके से परिचित है.
लेकिन एक बार फिर से झारखण्ड ने यह प्रमाणित कर दिया है कि यहाँ के युवा और खेल प्रतिभायें अपने अद्भुत खेल कौशल एवं जुझारू क्षमता के बलबूते दुनिया में भारतीय खेल को इसकी पहचान दिला सकते हैं.
श्री तिर्की ने कहा कि रांची में झारखण्ड वीमेन्स एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी ने एक बार पुनः यह साबित कर दिया है कि झारखण्ड, किसी भी अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता, प्रतिस्पर्धा और चैंपियनशिप की मेजबानी कर सकता है. श्री तिर्की ने कहा कि जब भी झारखण्ड की चर्चा होती है तो आमतौर पर लोगों का ध्यान यहाँ की खनिज संपदा, कारखाने, खान – खदान, कुशल श्रमिकों के साथ ही यहाँ के ज़मीन, बालू, पत्थर, पहाड़ आदि पर जाता है.
लेकिन वास्तविकता यह है कि झारखण्ड में वैसे सक्षम लोगों की भरमार है जो न केवल कुशल और अपनी क्षमता में अद्भुत – अद्वितीय हैं बल्कि वे पूरी दुनिया में झारखण्ड के साथ ही देश की पहचान बनाने की ताकत रखते हैं. श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों का पूरा-पूरा लाभ उठाकर सरकार ने एक सकारात्मक अवसर का उपयोग झारखण्ड और यहाँ के लोगों के हित में किया है.
सरकार इस दिशा में तेजी से काम करती रहे और उपलब्ध अवसरों का भरपूर फायदा उठाये: Bandhu Tirkey
उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप के कारण झारखण्ड में हॉकी के साथ ही सभी खेलों, खेल आयोजनों, विविध सकारात्मक इवेंट के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम ही होगी. श्री तिर्की ने कहा कि बेहतर यह होगा कि सरकार इस दिशा में तेजी से काम करती रहे और उपलब्ध अवसरों का भरपूर फायदा उठाये.
श्री तिर्की ने अफसोस जताया कि झारखण्ड गठन के बाद के 23 साल की अवधि में अधिकांश समय तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही और उसने झारखण्ड की प्रतिभाओं और यहाँ के खिलाड़ियों आदि को कुल मिलाकर हतोत्साहित ही किया है अन्यथा अगर झारखण्ड में यहाँ की स्थिति, परिस्थिति, प्रकृति और यहाँ के लोगों के हित में काम करनेवाली सरकार होती तो आज झारखण्ड में अभाव और संकट का ऐसा स्वरूप ना होता.
झारखण्ड अब धीरे-धीरे विकास के क्षेत्र में पूरे देश के लिये एक रोल मॉडल साबित हो रहा है: Bandhu Tirkey
श्री तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार सही दिशा में काम कर रही है और इसका सकारात्मक परिणाम जमीन पर नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि अवसर का सदुपयोग करते हुए झारखण्ड सरकार ने जिस प्रकार से झारखण्ड वीमेन्स एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी का उपयोग प्रदेश के हित में किया है उसी तरीके से प्रत्येक दिशा में कदम बढ़ाने की जरूरत है.
श्री तिर्की ने कहा कि झारखण्ड अब धीरे-धीरे विकास के क्षेत्र में पूरे देश के लिये एक रोल मॉडल साबित हो रहा है और यह ख़ुशी की बात है.
यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन