रांची। Jharkhand राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्ज्वल प्रकाश तिवारी ने निशक्कता आयुक्त, झारखण्ड, राज्य को पत्र लिखा।
Jharkhand News: सूचना बराबर आयोग को प्राप्त हो रही है
पत्र के माध्यम से कहा कि झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में झारखण्ड राज्य के सभी जिलों (मुख्यत राँची) के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दिव्यांयग बच्चों एवं बच्चियों हेतु व्यापारिक प्रतिष्ठानों को चिन्हित करते हुए रेम्प की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दिशा-निर्देश अपने स्तर से दिया जाय। इसकी सूचना बराबर आयोग को प्राप्त हो रही है।
Jharkhand News: आयोग गंभिरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए अपने सतर से दिशा-निर्देश दिया
उन्होंने उक्त मामले आयोग गंभिरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए अपने सतर से दिशा-निर्देश दिया जाय एवं कृत कार्रवाई से आयोग को भी अवगत कराया जाय। उक्त मामले की सूचना अध्यक्ष झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं माननीय मंत्री के आप्त सचिव, सचिव महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को भी दी गई है।
झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग 9631111111
यह भी पढ़े: सूअरों द्वारा फसल नष्ट करने के बाद Jharkhand की 2 महिलाओं सहित 3 की mob lynching: Police