Patna: Bihar में लालू प्रसाद यादव के राहुल गांधी को मजबूत करने के बयान पर सियासी हलचल हो गई है. सीएम के स्थान पर राहुल गांधी को मजबूत करने के पीछे आखिर क्या वजह है.
राहुल गांधी ने सीखी लालू यादव की स्पेशल डिश की रेसिपी
◆लालू यादव ने बताया राजनीतिक मसाले का स्वाद @RahulGandhi #LaluYadav | #Bihar pic.twitter.com/P8DNF8AGXt
— News24 (@news24tvchannel) September 2, 2023
Bihar News: CM नीतीश शनिवार को लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे
इस बयान पर सियासी गलियारे में अपने-अपने स्तर पर इसकी व्याख्या कर रहे हैं. इसी के चलते सीएम नीतीश कुमार शनिवार को लालू प्रसाद यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे. पटना में दरोगा प्रसाद राय के जन्मदिन समारोह के साथ आयोजित राजकीय समारोह में भाग लेने के पश्चात राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे वही लाल यादव तथा नीतीश कुमार के मध्य लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई.
सीएम नीतीश कुमार एवं लाल यादव की इस मुलाकात के पश्चात सियासी हल चलें तेज हो गई हैं और वही पार्टी की तरफ से इस मुलाकात को एक सामान्य मुलाकात ही बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के मध्य इंडिया गठबंधन के कार्यक्रम को लेकर वार्तालाप हुई है.
Bihar News: इसे लेकर 30 सितंबर तक का वक्त तय किया गया
वहीं दूसरी तरफ गई राजनीतिक लोगों का कहना है कि आने वाले समय में इंडिया गठबंधन के अंदर बिहार में सीट शेयरिंग का मामला अत्यधिक आवश्यक होने वाला है. बताया जा रहा है की बैठक में इसे लेकर 30 सितंबर तक का वक्त तय किया गया है. बिहार में जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल एवं कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा होना है तथा बिहार में कहां से कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा यह एक हम प्रश्न बना हुआ है. गठबंधन के लिए यह तय करना एक बड़ा चैलेंज है.
वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने स्पष्ट तौर से कहा है की सीटों को लेकर गठबंधन के बीच कोई मसला नहीं है. इसे लेकर पहले से हमारी बात हो चुकी है तथा इस पर केवल मोहर लगनी बाकी है. उन्होंने बताया कि लोगों को पहले यह लगता था कि गठबंधन नहीं बनेगा गठबंधन अब बन भी गया है और कमेटी भी बन गई है.
Bihar News: बिहार में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर दोनों नेताओं के मध्य वार्तालाप हुआ
बताया जा रहा है कि अक्टूबर से इंडिया गठबंधन के देश भर में आरंभ हो रहे कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर दोनों नेताओं के मध्य वार्तालाप हुआ है. वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाल यादव से मिलने को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के राहुल गांधी को मजबूत करने के बयान के पश्चात सीएम नीतीश कुमार संकेत में हैं.
सीएम नीतीश कुमार चाहते हैं कि राहुल गांधी के स्थान पर उनका नाम आगे किया जाए. रामसागर सिंह ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को पीएम कैंडिडेट किलर भी बताया है. आगे उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने इससे पूर्व मुलायम सिंह भी उम्मीदवारी को भी समाप्त किया था तथा अब वह सीएम नीतीश कुमार की उम्मीदवारी को समाप्त कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: सूअरों द्वारा फसल नष्ट करने के बाद Jharkhand की 2 महिलाओं सहित 3 की mob lynching: Police