Ranchi: Jharkhand Adivasi Mahotsav 2023: राज्य की उपराजधानी दुमका में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव की अपनी एक अलग पहचान है।मयूराक्षी नदी के तट पर आयोजित होने वाले इस मेले की शुरुआत 1890 ई0 में हुई।
झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023-हिजला द्वार है आकर्षण का केंद्र। – https://t.co/Q8dJP0est3
— rktv news (@NewsRktv) August 9, 2023
बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान रांची में आयोजित Jharkhand Adivasi Mahotsav 2023 में हिजला द्वार बनाया गया है,जो महोत्सव में आकर्षण का केंद्र है।हिजला मेला से संबंधित जानकारी भी यहां प्रदर्शित की गयी है।
कार्यक्रम में आने वाले लोग हिजला द्वार के सामने अपनी तस्वीर भी ले रहे हैं और झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 की यादों को संजो कर रख रहे हैं।
#JharkhandSeJohar
#झारखण्डसेजोहार
#आदिवासीदिवस