HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Jharkhand Congress ने अपने 3 विधायकों को निलंबन से मुक्त किया

कांग्रेस पार्टी सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर

Ranchi: Congress पार्टी द्वारा आज जामताड़ा विधायक डॉक्टर Irfan Ansari कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कौनगाड़ी और खिजरी विधायक राजेश कच्छप का निलंबन मुक्त कर दिया गया।

पूरी Congress पार्टी झारखंड वासी सहित जामताड़ा वासियों में खुशी का माहौल है

इसकी आधिकारिक घोषणा झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में की। लगभग 1 वर्ष बाद आज तीनों ही विधायकों को निलंबन मुक्त कर दिया गया जिससे पूरी कांग्रेस पार्टी झारखंड वासी सहित जामताड़ा वासियों में खुशी का माहौल है।

Congress

हम लोग लगातार Congress पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य करते आ रहे हैं

मौके पर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा की हम लोग कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और जब हमने कुछ गलत किया ही नहीं तो निलंबन तो वापस होना ही था। राजनीति में आरोप लगते रहते हैं। हम लोग लगातार कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य करते आ रहे हैं। अगर हमारा पुराना इतिहास को देखा जाए तो यह साफ साफ हो जाएगा कि हमने कांग्रेस पार्टी को ग्रास रूट से मजबूत करने का काम किया है।

हम लोग दिन रात ऐसे ही Congress पार्टी को मजबूत करते थे और करते रहेंगे

हमारे ऊपर जो आरोप लगे उसे झारखंड हाईकोर्ट ने बेबुनियाद करार देते हुए हम लोगों को बाइज्जत आरोप मुक्त किया। हम सभी लोग हृदय से राहुल गांधी जी वेणुगोपाल जी अविनाश पांडे जी राजेश ठाकुर जी आलमगीर आलम जी को धन्यवाद देते हैं और यह आश्वस्त करते हैं की हम लोग दिन रात ऐसे ही पार्टी को मजबूत करते थे और करते रहेंगे।

Congress

मुझे व्यक्तिगत रूप से यह मलाल हमेशा रहेगा कि मैं राहुल जी की पदयात्रा,जिसने पूरे देश को जोड़ने का काम किया और आंदोलन का रूप लिया,उसमे मैं शामिल नहीं हो सका और पिछले 1 वर्ष से विधानसभा पटेल में मैंने अपनी बात को नहीं रखा।

 

 

यह भी पढ़े: वर्तमान सरकार नीति एवं नियोजन में विफल, मुख्यमंत्री सिर्फ अखबार में सुर्खियां बटोरना चाहते हैं- सुदेश महतो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button