HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

लातेहार में ज़मीन घोटाले का Expose होकर रहेगा: Bandhu Tirkey

अनेक अधिकारी, सरकार को गुमराह कर रहे हैं पर आदिवासी अपनी लड़ाई स्वयं लड़ेंगे और हर हाल में जीतेंगे भी.

लातेहार: झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष Bandhu Tirkey ने कहा है कि, वैसे तो पूरे झारखण्ड लेकिन विशेष रूप से लातेहार में आदिवासियों की ज़मीन को किसी भी हाल में लुटने नहीं देंगे.

आदिवासी न केवल अपनी लड़ाई को स्वयं लड़ेंगे बल्कि हर हाल में जीतेंगे भी: Bandhu Tirkey

उन्होंने कहा कि लातेहार में ज़मीन से जुड़ी अनेक तरह की विकट और गंभीर समस्या के समाधान की जिम्मेदारी प्रशासन की है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अनेक सम्बंधित अधिकारी न केवल उन समस्याओं को और भी अधिक उलझा रहे हैं या फिर अपनी मनमानी कर रहे हैं बल्कि वे अधिकारी, सरकार को भी गुमराह कर रहे हैं. श्री तिर्की ने जोर देकर कहा कि आदिवासी न केवल अपनी लड़ाई को स्वयं लड़ेंगे बल्कि हर हाल में जीतेंगे भी.

दिये गये आदेश की सम्बंधित अधिकारी खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं: Bandhu Tirkey

आज आदिवासी सामाजिक सभा द्वारा लातेहार के उदयपुरा में आयोजित सभा को सम्बंधित करते हुए श्री तिर्की ने कहा कि लातेहार के विविध अंचलों में ज़मीन के पुनः व्यापक सर्वे के लिये चार साल पहले ही आदेश दिया जा चुका है पर अबतक सर्वे की शुरुआत भी नहीं हुई. 18 अगस्त 2019 को झारखण्ड सरकार के कैबिनेट के निर्णय के बाद संकल्प जारी कर दिये गये आदेश की सम्बंधित अधिकारी खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं.

Bandhu Tirkey

उन्होंने कहा कि लातेहार में पुनः सर्वेक्षण के लिये तब पारित प्रस्ताव के बाद लातेहार के उपायुक्त ने भी पुनः सर्वे के लिये पत्र लिखते हुए दिशानिर्देश माँगा पर यह मामला अबतक लंबित है. आदिवासियों-मूलवासियों के हित को भी कुचला जा रहा है. भूमि दस्तावेजों में वैसे लोगों के नाम दर्ज़ किये जा रहे हैं जिनका उस ज़मीन से कोई नाता नहीं है.

टाना भगतों को गिरफ्तार कर उन्हें दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से अलग-अलग जेल में डाल दिया गया: Bandhu Tirkey

सम्बंधित अंचल अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्य शैली पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री तिर्की ने कहा कि, कुछ दिनों पूर्व भी लातेहार में टाना भगतों के शांतिपूर्ण आंदोलन को अलग रंग देकर अनेक टाना भगतों को गिरफ्तार कर उन्हें दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से अलग-अलग जेल में डाल दिया गया.

जबकि महात्मा गाँधी के सच्चे अनुयायी टाना भगतों की देशभक्ति और अहिंसा पर किसी भी हाल में संदेह नहीं किया जा सकता पर लातेहार में उनके ऊपर अवैध कोयला खनन रोकने के लिये आंदोलन चलाने के कारण अप्रासंगिक धाराएं लगायी गयी जो कानून का उल्लंघन है. श्री तिर्की ने कहा कि लातेहार नगर परिषद को छोड़कर पूरा जिला पाँचवी अनुसूचि के अंतर्गत अधिसूचित क्षेत्र के तहत आता है लेकिन यहाँ के अंचलधिकारी के कारण गलत तरीके से ज़मीन का बन्दरबाँट जारी है.

तत्कालीन अंचलधिकारी के पूरे कार्यकाल सहित उनकी अर्ज़ीत संपत्ति की जाँच होनी चाहिये: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने कहा कि तत्कालीन अंचलधिकारी के पूरे कार्यकाल सहित उनकी अर्ज़ीत संपत्ति की जाँच होनी चाहिये. आदिवासियों-मूलवासियों के स्वाभिमान को आंच पहुँचाने की किसी भी कोशिश को बर्दास्त नहीं किया जायेगा. श्री तिर्की ने कहा कि समाज के अवांछित तत्वों और ज़मीन दलालों की भ्रष्टाचार में लिप्त कतिपय सरकारी अधिकारियों से मिलीभगत के कारण अनेक समस्या जटिल हो गयी है.

आदिवासी अपनी भूमि का एक इंच भी लुटने नहीं देंगे: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने कहा कि आदिवासियों की सभ्यता-संस्कृति, उनके रीति रिवाज आदि के साथ ही झारखण्ड के जल, जंगल, ज़मीन का भी हर हाल में संरक्षण करना होगा. उन्होंने कहा कि अनेक तत्व आदिवासियों की ज़मीन छीनना चाहते हैं पर आदिवासी अपनी भूमि का एक इंच भी लुटने नहीं देंगे. आदिवासी किसी से भी डरनेवाला नहीं है और अपने अधिकार, रहन-सहन की पद्धति और अपनी संस्कृति की उसकी लड़ाई हर हाल में जारी रहेगी.

Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने कहा कि हमारी ज़मीन हमारी पहचान के अभियान के तहत अगले 15 सितम्बर को कुंदरी जतरा मैदान में अपनी ज़मीन बचाने के लिये बड़ी सभा होगी जिसमें शांतिपूर्वक आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जायेगा. लातेहार की ज़मीन का पुनः सर्वेक्षण हर हाल में जल्द शुरू किया जाना चाहिये. आदिवासियों ने अब यह ठान लिया है कि कागज़ हमारा ज़मीन तुम्हारा वाला कुछ लोगों के फॉर्मूले को अब वे चलने नहीं देंगे.

झारखण्ड में कांग्रेस, आदिवासियों की ज़मीन सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी: Bandhu Tirkey

उन्होंने राज्य सरकार से माँग की कि वह अविलम्ब लातेहार की ज़मीन समस्या को सुलझाने के लिये प्रभावी कदम उठाये. श्री तिर्की ने कहा कि दलगत मतभेद से ऊपर उठकर सभी को आदिवासियों की विशेष रूप से भूमि सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिये पहल करनी चाहिये क्योंकि सवाल किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखण्ड में कांग्रेस, आदिवासियों की ज़मीन सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी.

कांग्रेस नेता ने कहा कि अनेक अधिकारियों के कारण जनजातीय उप योजना के तहत आवंटित राशि का उपयोग नहीं किया जा रहा है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है. आज की सभा को प्रो तुलेश्वर उरांव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, चन्द्रदेव उरांव, रौशन भगत, साजन कुमार, सुरेन्द्र उरांव, आसान तिर्की, रिंकु कच्छप, राजेश उरांव, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, मजबुला जी, धनलाल उरांव, जीतू उरांव, भागेश्वर उरांव, महेश्वर उरांव, सुनीता उरांव, जयराम उरांव सहित अनेक लोगों ने सम्बोधित किया.

 

यह भी पढ़े: वर्तमान सरकार नीति एवं नियोजन में विफल, मुख्यमंत्री सिर्फ अखबार में सुर्खियां बटोरना चाहते हैं- सुदेश महतो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button