HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Jharkhand मेडीकल स्टेट रैंक में GOAL के 7 छात्र Top 10 में

Ranchi: GOAL: Jharkhand संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (जे.सी.ई.सी.ई.बी.) द्वारा झारखण्ड मेडीकल की मेधा सुची जारी की गई, जिसके आधार पर राज्य के मेडीकल एवं डेन्टल कॉलेजों में नामांकन लिया जाएगा।

बोर्ड द्वारा जारी किए गए लिस्ट के टॉप टेन में ज्यादाजर छात्र Goal इन्स्टीट्यूट से

गोल संस्थान के आस्था अग्रवाल रैंक 1 (ओबीसी), अमना तबस्सुम रैंक 3 (ओबीसी), रितेश रंजन रैंक 5 (एस सी), स्नेहिल आनंद रैंक 6 (जेनरल), सौमी सिद्धार्थ रैंक 7 (जेनरल), श्रेया जान्हवी रैंक 9 (जेनरल), शुभम कुमार रैंक 10 (ओबीसी) हासिल कर संस्थान को गौरवान्वित किया।

सभी सफल छात्रों को उनके सफलता पर बधाई देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विपीन सिंह ने टॉप टेन में गोल संस्थान के ज्यादातर छात्रों के आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गोल के छात्रों ने टॉप टेन में स्थान सुनिश्चित कर यह सिद्ध कर दिया है कि अगर हौसले बुलन्द हो तो विपरीत परिस्थिति में भी बड़ी जीत हासिल कर टॉपर और रैंकर बना जा सकता है।

Goal

श्री सिंह ने इस बड़ी सफलता का श्रेय छात्रों के जीतोड़ मेहनत अभिभावकों के विश्वास एवं गोल के पूरे टीम का संयुक्त प्रयास को देते हुए कहा कि गोल संस्थान छात्रों को सही दिशा निर्देश के साथ आने वाले वर्षों में भी इसी तरह प्रोत्साहित कर सफलता के शिखर पर पहुँचाने कि कोशिश करते रहेगा।

GOAL: हमारे छात्र आने वाले वर्षों में और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे

GOAL संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि इस वर्ष गोल के छात्र पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किए हैं और उम्मीद करता हूँ कि हमारे छात्र आने वाले वर्षों में और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि हमारी टीम लागातार छात्रोंको काउन्सेलिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, दिशानिर्देश एवं टेक्नीकल सपोर्ट प्रदान कर रहा है ताकि छात्रों को उनके प्राप्त रैंक के अनुसार सर्वश्रेष्ठ मेडीकल कॉलेज अलॉट हो सके।

हमारे संस्थान में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है

रंजय सिंह ने कहा कि गोल के द्वारा छात्रों को जो बेहतर क्लास, टेस्ट एवं डाउट्स मिला और लॉकडाउन के बाद ऑफलाईन में जो सुविधा मिली, उसका इस बड़े सफलता में बड़ा रोल है। गोल इन्स्टीट्यूट के संजय आनंद ने कहा कि हमारे संस्थान में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक विद्यार्थी मेडीकल एवं इंजिनियरिंग की तैयारी के लिए गोल इन्स्टीट्यूट के ऑफिस में जाकर या संस्थान के वेबसाईट से जानकारी लेकर नामांकन करा सकते हैं।

 

 

 

यह भी पढ़े: झारखंड के CM ने देश के 1st Hydrogen Fuel से संबंधित उद्योग को मंजूरी दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button