Ankita’s Death: हेमन्त सोरेन ने दुमका निवासी अंकिता की मौत पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त किया

एडीजी मुरारी लाल मीणा और सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज दुमका पहुंचे हैं

Dumka: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दुमका निवासी अंकिता की मौत (Ankita’s Death) पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त किया।

Ankita’s Death: इस तरह की घटना का समाज में कोई स्थान नहीं है

मुख्यमंत्री ने दिवंगत अंकिता के परिजनों को 10 लाख रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने का आदेश दुमका जिला प्रशासन को दिया है। उन्होंने घटना का फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है। साथ ही, पुलिस महानिदेशक को उक्त मामले में एडीजी रैंक के अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा इस तरह की घटना का समाज में कोई स्थान नहीं है। दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Ankita’s Death: दिवंगत अंकिता के परिजनों को उपलब्ध कराई गई सहायता राशि

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद उपायुक्त दुमका ने दिवंगत अंकिता के परिजनों को सहायता राशि के रूप में कुल 10 लाख रुपए उपलब्ध कराया है। मुख्यमंत्री को उपायुक्त दुमका ने बताया कि मामले में संबंद्धित सह-अभियुक्त को भी गिरफ़्तार किया जा चुका है।

Ankita's Death

Ankita’s Death: एडीजी मुरारी लाल मीणा और सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज दुमका पहुंचे हैं

दुमका में हुए अंकिता सिंह हत्याकांड मामले की जांच करने पुलिस मुख्यालय एडीजी मुरारी लाल मीणा और सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज दुमका पहुंचे हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा दोनों अधिकारियों को इस कांड की प्रगति और समीक्षा के लिए भेजा गया है. उन्हें इस कांड का अनुश्रवण करने और सभी बिंदुओं पर कांड का अनुसंधान पूर्ण कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही कांड के वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में आवश्यक सहयोग देने के लिए सीआईडी रांची से स्पेशल टीम को भी भेजा गया है.

 

 

 

 

यह भी पढ़े: स्व0 R.P.N Singh की 9वीं पुण्यतिथि कांग्रेस भवन, रॉंची में मनाई गई

Exit mobile version