HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

1932 के खतियान के आधार पर बनेगी स्थानीय नियोजन नीति, CM हेमंत सोरेन का बड़ा फैसला

Ranchi: CM हेमंत सोरेन ने आज प्रदेश की जनता के हित में बड़ा फैसला लिया है. यह फैसला 1932 के लंबे समय से प्रतीक्षित खटियान से जुड़ा है। आज हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुल 41 प्रस्तावों को मंजूरी दी। इसमें से 1932 के खतियान को पास करने का फैसला सबसे बड़ा फैसला है।

CM हेमंत सोरेन ने आज प्रदेश की जनता के हित में बड़ा फैसला लिया है. यह फैसला 1932 के लंबे समय से प्रतीक्षित खटियान से जुड़ा है। आज हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुल 41 प्रस्तावों को मंजूरी दी। इसमें से 1932 के खतियान को पास करने का फैसला सबसे बड़ा फैसला है। आज लिए गए मंत्रिपरिषद के निर्णय के अनुसार 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नियोजन नीति बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण

1932 के खटियान के अलावा झारखंड में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने के फैसले पर भी मुहर लग गई थी. आज की कैबिनेट बैठक में सरकार आरक्षण को लेकर कैबिनेट में एक बिल लेकर आई है. जिसमें अनुसूचित जाति के लिए 12 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 28 प्रतिशत, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 15 प्रतिशत, पिछड़े वर्ग के लिए 12 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए 10 प्रतिशत यानी कुल 77 प्रतिशत आरक्षण किया गया है। अब झारखंड में कुल 77 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. सामान्य वर्ग के लिए 23 फीसदी सीटें बची हैं.

CM सोरेन की कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसले ।

आंगनबाडी केन्द्रों एवं छोटे आंगनबाडी केन्द्रों पर 6000 प्रतिवर्ष व्यय कर क्रय किये जायेंगे बर्तन

1)प्रदेश के 86 प्रखंडों में 468 करोड़ रुपये से बनेंगे प्रखंड कार्यालय भवन

2)राज्य में स्टांप शुल्क में 2% की वृद्धि

3)अब जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्रेशन फीस कुल रकम का 9 फीसदी होगी.

4)झारखंड वित्त विधेयक- 2022 के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

5)कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत डिग्री कॉलेज (जुगसालय) में प्रोफेसर एवं प्राचार्य के 29 पदों के सृजन की स्वीकृति

6)विभवी के पांच नए डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य समेत 145 शिक्षकों के पद सृजित होंगे.

7)चार करोड़ रुपये खर्च कर मंत्रियों के लिए खरीदी जाएंगी स्कॉट की गाड़ियां ।

8) बच्चों को स्कूल में 5 दिन अंडे मिलेंगे ।

 

 

 

यह भी पढ़े: झारखंड के 3 जिलों में पशुओं में Lumpy Virus जैसे लक्षण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button