Patna: Chhath Puja: आपदा प्रबंधन के विभाग के मुताबिक 19-20 नवंबर के दौरान यह हादसे हुए. सूत्रों के मुताबिक 19 नवंबर को बेगूसराय के बरौनी में केशावे पोखर, दरभंगा के जेल में जेल नगर पोखर तथा मुंगेर के तारापुर में कमरगामा पोखर में डूबने से लोगों की मृत्यु हुई.
Bihar: Family returning from Chhath Puja shot at by a man over ‘love affair’, at least two dead, four injured https://t.co/mdOnYrSO4Y via @OpIndia_com
— Avinash K S🇮🇳 (@AvinashKS14) November 20, 2023
वही 20 नवंबर को खगड़िया के चौथम में नवादा वह पटेल नगर नदी में डूबने से दो, परबता के सलारपुर गंगा घाट में डूबने से एक तथा दरभंगा के अलीपुर में पोखर में डूबने से एक की मौत हुई. जबकि बिथान में संजोकर पोखर में डूबने से एक, पटना के संपतचक में ब्रह्मपुर तालाब डूबने से एक, सहरसा के स्तर कटैया मैं पोखर में डूबने से एक की मौत और समस्तीपुर के दल सिंह सराय के नगरगामा वार्ड पांच में नदी में डूबने से एक की मौत हुई.
इसके साथ ही इन छठ घाटों पर एसडीआरएफ या एनडीआरफ की टीम तैनात नहीं थी कुछ स्थानों पर स्थानीय गोताखोर मौजूद थे.
Chhath Puja: उत्तर बिहार में 9 की मौत, एक लापता
छठ पूजा के दौरान उत्तर बिहार में डूबने से दो मासूम समेत 9 लोगों की मृत्यु हुई और वही एक युवक लापता है. मुजफ्फरनगर, सीतामढ़ी व मधुबनी में एक-एक, समस्तीपुर में दो और दरभंगा में कर लोगों की डूबने से मृत्यु हुई. समस्तीपुर के बिथान में लापता हुए युवक की तलाश जारी है.
Chhath Puja: कोसी नदी में तीन युवक डूबे, दो की मौत
छठ महापर्व के दौरान भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड के धोबिनिया कोसी घाट में तीन छात्र पानी में डूब गए जिसमें से दो छात्रों की मृत्यु हो गई और वही एक छात्र को बांस फेंककर डूबने से बचाया गया. डूबने वाले छात्रों में रोशन कुमार पिता मणिलाल साह और रोमन कुमार पिता विमल कुमार शामिल है. यह दोनों ही एक ही परिवार के थे. इसके साथ ही पानी में डूब रहे तीसरे छात्र बंटी कुमार पिता त्रिवेंद्र शाह को सुरक्षित बाहर निकल गया है.
मरने वाले रोशन कुमार नवगछिया इंडस्ट्रिय विद्यालय में 11वीं का छात्र था जबकि रोमन कुमार भागलपुर में आईटीआई का छात्र था. दोनों ही युवक माखातकिया एक्सचेंज के रहने वाले थे. यह तीनों ही छात्र रविवार शाम छठ घाट पर स्नान कर रहे थे और और इसी दौरान फिसल कर गहरे पानी में चले गए.
यह भी पढ़े: Jharkhand पवेलियन में खूब पसंद किया जा रहा है झारखण्ड का पारम्परिक परिधान