हेमंत सरकार ने बंद पड़े भ्रष्टाचार के अड्डे को चालू कर दिया: Raghubar Das
admin
Ranchi: Raghubar Das: हेमंत सरकार किसान, छोटे व मझोले व्यापारी और आम लोगों की विरोधी सरकार है। कृषि बाजार समिति पर फिर से शुल्क लगाकर हेमंत सरकार ने बंद पड़े भ्रष्टाचार के अड्डे को चालू कर दिया।
हेमंत सरकार से लोगों को राहत की उम्मीद नहीं की जा सकती है: Raghubar Das
भाजपा इसका कड़ा विरोध करती है। इस शुल्क के लागू होने से सबसे ज्यादा किसान और आम लोग प्रभावित होंगे। हेमंत सरकार से लोगों को राहत की उम्मीद नहीं की जा सकती है। सरकार में आते ही सबसे पहले हेमंत सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर दी जा रही सब्सिडी वापस ली।
इसके बाद महिलाओं को नाम पर ₹1 में रजिस्ट्री करने वाली योजना बंद कर दी और अब कृषि शुल्क लागू कर लोगों पर बोझ बढ़ाने का काम कर रही है। भाजपा किसान, व्यापारी और आम लोग विरोधी इस हेमंत सरकार का पुरजोर विरोध किया जाएगा।