BiharHeadlinesPoliticsStatesTrending

Sushil Modi: सीएम नीतीश कुमार से सुशील मोदी की मांग

Patna: पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) ने राज्य की नीतीश सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव को लेकर सरकार पर हमला बोला है.

सुरेंद्र यादव को मंत्री बनाकर सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को शर्मसार किया है: Sushil Modi

उनका कहना है कि महिला आरक्षण बिल की कॉपी संसद में फाड़ने, मेडिकल छात्रों पर फायरिंग, बाल यौन अपराध, कांग्रेस के पूर्व विधायक की निर्मम पिटाई एवं तिलकुट व्यापारियों से हिंसक झड़प के आरोपी सुरेंद्र यादव को मंत्री बनाकर सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को शर्मसार किया है. सुशील कुमार मोदी ने यह मांग की कि सरकार सुरेंद्र यादव जैसे अपराधी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दें. रविवार को सुशील मोदी ने बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा.

सुशील कुमार मोदी का कहना है कि 15 जून 2018 को एक नाबालिक दुष्कर्म पीड़ित लड़की को मगध मेडिकल कॉलेज में मेडिकल जांच के लिए लाया गया था. सुरेंद्र यादव समेत 25 लोगों ने पीड़ित लड़की जो कि पुलिस संरक्षण में थी उसे जबरदस्ती गाड़ी से उतारकर उसका बयान लेने की कोशिश की एवं इसी के चलते उसका चेहरा भी उजागर कर दिया. यह केस बाल यौन अपराध से जुड़ा हुआ है. इस केस में सुरेंद्र यादव पर पोक्सो एक्ट की धारा 13 के अंतर्गत केस दर्ज हुआ. सुरेंद्र यादव चार्जशीटेड है इसके साथ ही वे जमानत पर भी है और चार्ज फ्रेम हो चुका है एवं यह केस ट्रायल पर चल रहा है.

संसद में बिल फाड़ कर बिहार को किया है शर्मिंदा: Sushil Modi

उन्होंने बताया कि प्रेम प्रकाश जिसके घर से झारखंड में दो एके-47 भी मिली थी एवं उसका संबंध सुरेंद्र यादव से है. प्रेम प्रकाश राजपुरोहित स्टेट बैंक में 2006 में पदाधिकारी था. चारा घोटाले से जुड़े हुए राजनेताओं की करोड़ों की राशि जो की अमानत के रूप में रखने के लिए दी गई थी, वह उसे लेकर फरार हो गया था. पटना पुलिस ने राजनीतिक दबाव में जहाज़ प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार करने बड़ौदा गई. पुलिस ने उसके छोटे भाई अतुल प्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया.

इसी के बीच गया में अतुल प्रकाश को ट्रेन से उतारकर पुलिस कस्टडी में अतुल का अपहरण कर सुरेंद्र यादव राज्यमंत्री एक्साइज के 4 दिनों तक घर में बंद रख प्रताड़ित किया. पुलिस डे सुरेंद्र यादव के घर से अतुल को पकड़ लिया. इस किस्म सुरेंद्र यादव को मंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ा. काफी लंबे समय तक सुरेंद्र यादव को जेल में भी रहना पड़ा था. इस मामले ने पूरे बिहार को हिला दिया. 1998 में लोकसभा में तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी के हाथ से महिला आरक्षण बिल को फाड़कर बिहार को शर्मसार किया गया था.

चार्जशीटेड लोगों को बर्खास्त करने की मांग: Sushil Modi

सुशील कुमार मोदी ने एक पुराना वाक्य याद दिलाते हुए बताया कि 31 जनवरी 2011 मगध मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों से भी उनकी झड़प हो गई थी. सुरेंद्र यादव के दिशा निर्देश पर ही उनके अंगरक्षक ने गोली चला दी, इसमें तीन जूनियर डॉक्टरों को गोली लग गई थी. पुलिस की जीप में डॉक्टर ने आग भी लगा दी थी तब सुरेंद्र यादव को वहां से भागना पड़ा. इस केस में उन पर गिरफ्तारी का वारंट भी निकाला गया था. सुशील मोदी का कहना है कि गंभीर आपराधिक केस के आरोपी एवं भ्रष्टाचार के आरोपों में 4 सीटर लोगों को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दें.

 

 

 

यह भी पढ़े: झारखंड में बढ़ी है जिहादी गतिविधियां, लव जिहाद की शिकार हुई अंकिता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button