रांची। झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो (Sudesh Mahto) ने आज शिक्षा विभाग के निदेशक सुनील कुमार के साथ कांके, रांची स्थित आवास पर बैठक की।
बच्चों को प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है: Sudesh Mahto
मौके पर श्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि सिल्ली को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाने तथा ग्रामीण शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए वें प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में निरंतर कार्य भी जारी है। इसी दिशा में क्षेत्र के सभी उच्च एवं +2 विद्यालय को हाईटेक करने तथा सरकारी स्कूल के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।
सिल्ली विधानसभा के सभी स्कूलों के आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है: Sudesh Mahto
श्री महतो ने कहा कि सुविधाओं की कमी के कारण बच्चों को स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा नहीं मिल पाती है। स्थितियों का आंकलन करते हुए सिल्ली विधानसभा के सभी स्कूलों के आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है तथा सभी कमियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है। इसी संदर्भ में आज अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे