Patratu: Amba Prasad: दिन सोमवार को रामगढ़ जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, रामगढ़ विधायक सुनीता देवी, जिला के उपायुक्त पुलिस अधीक्षक समेत विभिन्न विभागों के कई अधिकारी मौजूद रहे।
Amba Prasad ने पतरातू प्रखंड में योजनाओं का क्रियान्वयन करने का प्रस्ताव रखा
बैठक में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने पतरातू प्रखंड क्षेत्र के लगभग 300 से अधिक योजनाओं का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु बैठक में रखा जिस से संबंधित पत्र पूर्व ही जिले के उपायुक्त को भेजी जा चुकी थी। विधायक अंबा प्रसाद ने अधिक से अधिक योजनाओं की स्वीकृति प्रदान कर पतरातू प्रखंड में योजनाओं का क्रियान्वयन करने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने पतरातू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में चाहरदीवारी का निर्माण कराने, सड़क,पीसीसी, पुलिया का निर्माण कराने तथा अधिक से अधिक चापाकल व डीप बोरिंग अधिष्ठापन कराने का प्रस्ताव रखा।
बालू नहीं मिलने के कारण सरकारी तथा आम जनमानस के कार्य पर बुरी तरह से प्रभाव पड़ा है: Amba Prasad
वही बैठक में विधायक अंबा प्रसाद ने एनजीटी लगने के कारण बालू की उपलब्धता नहीं होने के मामले पर भी जिले के वरीय अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था निकालने को कहा। विधायक ने कहा कि बालू नहीं मिलने के कारण सरकारी तथा आम जनमानस के कार्य पर बुरी तरह से प्रभाव पड़ा है कई सरकारी योजनाएं अधर पर लटक गई है वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अनेकों कार्य रुक सा गया है इसलिए इस विषय पर यथाशीघ्र निर्णय लेते हुए बालू की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु सार्थक पहल की जानी चाहिए।