BiharHeadlinesNationalPoliticsStatesTrending

राजेश ठाकुर के अध्यक्षता में पूर्वा. 10ः00 बजे से सभी जिलों के जिला प्रभारी प्रदेश महासचिवों एवं जिला Congress अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारी अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई

Ranchi: आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (Jharkhand Congress) के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी के अध्यक्षता में पूर्वा. 10ः00 बजे से सभी जिलों के जिला प्रभारी प्रदेश महासचिवों एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारी अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई।

बैठक में प्रदेश काग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस वर्चुअल बैठक का संयोजन व संचालन प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक गजेंद्र सिंह ने किया l

आज की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिला अध्यक्षों को सभी जिलों में जयभारत सत्याग्रह कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे जी के मार्गदर्शन में लगातार संगठन सशक्तिकरण का अभियान चलाया जा रहा है हमे 2024 की तैयारी को मद्देनज़र रखते हुए बूथ स्तर तक अभी से ही सशक्त बनाना है इसलिए अबतक गठित जिला एवं प्रखंड समितियों के साथ साथ मंडल समितियों का पूर्ण गठन आठ मई तक पूरा कर लेना है और इनकी सूची प्रदेश कॉंग्रेस मुख्यालय में जमा करवा देना है l

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 2024 की लड़ाई निर्णायक लड़ाई है इसलिए हमें पूरी मुस्तैदी के साथ पार्टी कार्यक्रमों के आयोजन के साथ साथ वैचारिक स्तर पर भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को चल रहे डिजिटल सदस्यता अभियान को गति प्रदान कर पार्टी के साथ जोड़ना है उन्होंने सभी अध्यक्षों को निर्देश दिया की वो खुद सभी जिलों में आगामी 11 मई से प्रवास करेंगे और जिला बैठक में शामिल होंगे तथा विशुद्ध रूप से पंचायत वार्ड मंडल प्रखंड एवं जिला पदाधिकारियों के साथ संगठन की मजबूती एवं आगामी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक करेंगे प्रदेश अध्यक्ष ने साफ तौर पर निर्देश दिया कि सभी जिला अध्यक्ष उनके जिला दौरा कार्यक्रम के पूर्व अपने जिला के सभी प्रखंड का दौरा कर लें l प्रदेश अध्यक्ष का जिला दौरा कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वी सिंहभूम जिले से होगा l

आज की वर्चुअल बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि आगामी 12 मई से वो अपने प्रभार क्षेत्र के जिलों का दौरा करेंगे और पंचायत , वार्ड ,मंडल एवं जिला के नव गठित समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समितियों का सत्यापन भी करेंगे l

आज की वर्चुअल बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश कॉंग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया की वर्चुअल बैठक मे विशेष रूप से संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक संगठन के पुनर्गठन की समीक्षा की गयी , सभी जिला अध्यक्षों से प्रदेश भर में चल रहे डिजिटल सदस्यता अभियान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी साथ ही साथ संबंद्ध जिला अंतर्गत पार्टी की भूसंपदा, पार्टी कार्यालय एवं अन्य परिसंपत्ति एवं उनके रख रखाव की अद्यतन स्थिति के सन्दर्भ में चर्चा की गई l

आज की बैठक में विशेष रूप से प्रदेश महासचिव विनय सिन्हा दीपू, सुरेंद्र सिंह चन्द्रशेखर शुक्ला जवाहरलाल महथा, मदन महतो, कुमार गौरव, अजयनाथ शाहदेव, रविंद्र वर्मा, विनोद कुशवाहा सहित सभी जिला अध्यक्ष शामिल थे l

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: चेन स्नैचरों को संसाद सुशिल सिंह ने पीछा कर पकड़ा , 3 गिरफ्तार, 1 सोने की चेन बरामद

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button