HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

मुख्य सचिव से अनेक मामलों पर हुई सकारात्मक वार्ता, कार्रवाई का मिला आश्वासन : Bandhu Tirkey

रांची: झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष Bandhu Tirkey ने कहा है कि मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से हुई उनकी मुलाकात में बेहद गंभीर और ज्वलंत मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई है और उन्होंने अपनी बातों को उनके समक्ष रखा है. श्री तिर्की ने कहा कि मुख्य सचिव ने उन्हें शीघ्र ही प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

लगभग 200 लोगों को नामजद और 300 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने कहा कि, लातेहार में टाना भगतों द्वारा वहाँ के कचहरी परिसर में जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा के लिये किये जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन पर कार्रवाई करते हुए लगभग 200 लोगों को नामजद और 300 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस संदर्भ में मुख्य सचिव श्री सिंह का ध्यान आकृष्ट कराये जाने पर उन्होंने यह आश्वासन दिया कि लातेहार के उपायुक्त से प्रतिवेदन मँगवाने के बाद इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि इस मामले में अपेक्षित कदम उठाये जायेंगे: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने कहा कि, झारखण्ड में विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में रहनेवाले अनुसूचित जनजाति चीक ब़ड़ाईक लोगों में अधिकांश के खेवट और खतियान में विभिन्न तरीके से जाति दर्ज़ होने के कारण उनके वंशजों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र मिलने में कठिनाई हो रही है. इस मामले पर भी मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि इस मामले में अपेक्षित कदम उठाये जायेंगे.

संवेदक और विभागीय लापरवाही के कारण भवन का निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हुआ है: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने कहा कि, श्री सिंह ने इस बात पर भी अपनी सहमति दी की है कि मांडर के मुड़मा दोहर में सिंचाई की समुचित व्यवस्था की जाये जिससे सैकड़ों एकड़ भूमि सिंचित हो और इसका फायदा हजारों किसानों को मिले. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव से अपनी वार्ता के दौरान उन्होंने 2013 में शुरू बेड़ो मॉडल स्कूल के निर्माण कार्य की ओर भी उनका ध्यान आकृष्ट किया और उन्हें जानकारी दी कि संवेदक और विभागीय लापरवाही के कारण भवन का निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हुआ है.

इसके अलावा मांडर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मांडर, सोपारोम और चान्हो को सरकार के आदर्श विद्यालयों की सूची में तो शामिल कर लिया गया है परन्तु अबतक वहाँ न तो बिजली की आपूर्ति हुई है और न ही पहुँच पथ का ही निर्माण किया गया है. इसके अलावे, भवन का स्थानांतरण भी अबतक ना होने से विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है.

किसी वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से किसानों के खेतों में कटाव को रोका जाये: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने कहा कि मांडर प्रखंड के कैम्बो गाँव में कोयल नदी में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा चेक डैम का निर्माण कराया गया था जिसमें तकनीकी दृष्टिकोण से अनेक खामियां थी और अत्यधिक वर्षा के कारण चेक डैम का गार्डवाल टूटने से नदी की धारा बदल गयी परिणामस्वरुप अनेक एकड़ भूमि नदी में समाहित हो गयी. श्री तिर्की ने मुख्य सचिव से आग्रह किया कि, इस नदी पर जल संसाधन विभाग के द्वारा वृहद पैमाने पर डैम का निर्माण कराया जाये और तबतक किसी वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से किसानों के खेतों में कटाव को रोका जाये.

श्री तिर्की ने कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक योजनाएं अधूरी है और केवल विभागीय लापरवाही के कारण उसका फायदा आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है.

इस सन्दर्भ में उन्होंने लापुंग प्रखंड कार्यालय परिसर में एक एकड़ भूमि पर जरेडा द्वारा सोलर पावर प्लांट लगाये जाने की चर्चा करते हुए कहा कि इससे पूरे प्रखंड को बिजली में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता था परंतु यह परियोजना भी विभागीय लापरवाही के कारण अधूरी पड़ी है पर भेंट के दौरान मुख्य सचिव ने इसे 15 जुलाई तक शुरू करने का आश्वासन दिया है.

मांडर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक परियोजनाएं आधी अधूरी पड़ी है: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक परियोजनाएं आधी अधूरी पड़ी है और उसके कारण एक ओर तो उसकी लागत राशि बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को उसका पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा है. इस संदर्भ में उन्होंने विशेष रूप से बूढाखुखरा ग्राम में पाच हजार मैट्रिक टन के कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने की चर्चा की. इसके साथ ही इटकी प्रखंड के तिलकसूती में झारखण्ड के एकमात्र बीज प्रसंस्करण केन्द्र को उद्घाटन के 10 साल बाद भी चालू नहीं कराये जाने को गंभीर मामला बताया.

श्री तिर्की ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव से बेड़ो प्रखंड के करांजी डैम के विस्थापित रैयतो को मुआवजा का भुगतान जल्द करने और बेड़ो प्रखंड के खक्सी टोली स्थित टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल का सौंदर्यीकरण, संरक्षण एवं विकास योजना को अविलंब शुरू करने का आग्रह किया. श्री तिर्की ने श्री सिंह से आग्रह किया कि भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अधीनस्थ केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा ईटकी में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल का भवन बनकर तैयार है और इसे शुरू करने के लिए केन्द्र सरकार से सामंजस्य स्थापित किया जाये जिससे इसका फायदा सभी लोगों को मिल सके.

श्री तिर्की ने विश्वास व्यक्त किया कि, मुख्य सचिव से हुई सकारात्मक वार्ता के बाद सरकार सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई कर सकारात्मक निर्णय लेगी जिससे आम लोगों को इसका सीधा फायदा मिल सके.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: गठबंधन को मजबूत करने के लिए झारखंड सरकार की बोर्ड नियुक्ति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button