Hazaribagh: पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने दिन बुधवार को हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की।
मा० पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव और विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग पुलिस अधीक्षक Hzbसे की मुलाकात कंपनी प्रबंधन द्वारा फर्जी केस की धमकी के मामले पर एसपी से हुई विस्तृत वार्ता अंबा प्रसाद @AmbaPrasadINC @HazaribagPolice @DC_Hazaribag @HemantSorenJMM @htTweets @jayantsinha @ANI pic.twitter.com/krioYaEMeZ
— chitranjan gupta भारतीय नागरिक अधिकार रक्षामंच (@ChitranjunGupta) January 4, 2023
इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक ने एसपी मनोज रतन चौथे को एसएसपी में प्रोन्नति मिलने व नव वर्ष के उपलक्ष्य पर बधाइयां व शुभकामनाएं दी।
Amba Prasad: कंपनी प्रबंधन के द्वारा फर्जी केस की धमकी दिए जाने के मामले पर हजारीबाग एसपी से विस्तृत चर्चा हुई
विधायक अंबा प्रसाद एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना के विरुद्ध अपने हक एवं अधिकारों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों पर कंपनी प्रबंधन के द्वारा फर्जी केस की धमकी दिए जाने के मामले पर हजारीबाग एसपी से विस्तृत चर्चा हुई।
विधायक ने कहा कि लोगों के द्वारा यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि कंपनी एवं उनके अधिकारी धरना प्रदर्शन कर रहे विस्थापित एवं प्रभावितों को धरना प्रदर्शन खत्म करने के लिए प्रशासन का भय बना रहे हैं एवं उनको धमकी दी जा रही है कि फर्जी केस कर फसाया जाएगा। विधायक एवं पूर्व मंत्री ने हजारीबाग एसपी से तत्काल इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की बात कही।