HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

पीजी सेमेस्टर 2 परीक्षा की तिथि अविलंब बढ़ाई जाए: AJSU

डिग्री छपाई वाली मशीन ना बने विश्वविद्यालय, परीक्षा से पूर्व पूर्ण शिक्षा देना आवश्यक – अभिषेक शुक्ला

रांची। अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) के सदस्यों ने पी०जी० सेमेस्टर 2 के परीक्षा की तिथि को बढ़ाने को लेकर पी०जी० विभाग के छात्र छात्राओं के साथ रांची विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया।

रांची विश्वविद्यालय पी०जी० कई विभाग के बहुत सारे विषयों के पाठ्यक्रम अबतक पूरी तरह से कंप्लीट नहीं हुए हैं: AJSU

घेराव करने वाले छात्र छात्राओं ने इस दौरान नारेबाजी भी की और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। मौके पर आजसू रांची विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा की रांची विश्वविद्यालय पी०जी० कई विभाग के बहुत सारे विषयों के पाठ्यक्रम अबतक पूरी तरह से कंप्लीट नहीं हुए हैं एवं कुछ विभागों में मिड सेम 2 की परीक्षा भी अबतक आयोजित नहीं हुई है।

ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा अभी सेमेस्टर 2 परीक्षा कराना कदापि उचित नहीं है, अभी विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं के बीच परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है और वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं।

बिना पाठ्यक्रम पूर्ण हुए छात्र छात्राओं को परीक्षा में झोंकने का तुगलकी फरमान जारी किया है: AJSU

विश्वविद्यालय प्रशासन और पीजी डिपार्टमेंट के शिक्षकों के तालमेल का अभाव दिख रहा है तभी विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना पाठ्यक्रम पूर्ण हुए छात्र छात्राओं को परीक्षा में झोंकने का तुगलकी फरमान जारी किया है। श्री अभिषेक शुक्ला ने विश्वविद्यालय प्रशासन की मंशा पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि डिग्री छपाई वाली मशीन ना बने विश्वविद्यालय, परीक्षा से पूर्व पूर्ण शिक्षा देना आवश्यक है तभी छात्र छात्राओं का संपूर्ण शैक्षणिक विकास संभव है।

आजसू के राहुल तिवारी ने कहा कि पाठ्यक्रम पूर्ण किए बिना परीक्षा लेना छात्र छात्राओं को अशिक्षा के अंधकार में धकेलने जैसा काम है।विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का रवैया हमेशा से विद्यार्थियों को लेकर नकारात्मक एवम विवादित रहा है जल्द ही विभाग को सुधारा नहीं गया था तो आजसू छात्रहित आंदोलन करने को बाध्य होगी।

AJSU- कुलपति ने कहा की जल्द ही इसपर विचार कर करके तिथि को आगे बढ़ा दिया जाएगा

छात्र हित में परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए ताकि बचे हुए सिलेबस को कंप्लीट किया जा सके और छात्र छात्राओं को सिलेबस रिवीजन करने का उचित समय मिले जिससे वह पीजी सेमेस्टर 2 की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

वही कुलपति ने कहा की जल्द ही इसपर विचार कर करके तिथि को आगे बढ़ा दिया जाएगा।
मौके पर अभिषेक शुक्ला, राहुल तिवारी, जमाल गद्दी, आकाश कुमार साहू, डिसिल्वा सेठ, सपन सिंह, हरीश सिंह मुंडा, सूरज सेठ, श्रेया सिंह, प्रतिमा कुमारी, मुंडा, अनुराग कश्यप, पवन, अविनाश सहित दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: रांची में शुरू किया गया ग्रामीण उद्यमी प्रोजेक्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button