Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (Congress) के महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल बीके सिंह के बयानों पर जिसमें उन्होंने कांग्रेस के 70 सालों के कार्यकाल की तुलना मोदी सरकार के 09 सालों की उपलब्धियों से की है.
पर तंज कसते हुए कहा कि यह प्रश्न करना बहुत आसान है कि 70 सालों में क्या किया तो इन 70 सालों में कांग्रेस ने देश को अखंड रखा, लोकतंत्र को मजबूत रखा, पाकिस्तान की तरह यहां सैनिक शासन नहीं लगना दिया इसलिए यहां सरकारें बनती है और बदलती है और वर्तमान सरकार अगर बनी तो इसलिए बनी है क्योंकि देश में लोकतंत्र की जड़े मजबूत रही है। जबकि इन नौ सालों में जितनी बेरोगारी, महंगाई, महिला उत्पीड़न, देश की बेटियों द्वारा सत्ता पक्ष के सांसद के उपर यौनशोषण का आरोप इन नौ सालों में ही लगा है।
देश की अर्थव्यवस्था इन नौ साल में पूरी तरह चरमरा गई है। जहां तक 70 सालों की बात है माननीय राज्यमंत्री को शायद जानकारी का आभाव है तो कुछ राज्यमंत्री जानकारी दे दूं, ऐसे उपलब्ध्यिों की सूची बहुत लंबी है। लेकिन कुछ आंशिक जानकारी राज्यमंत्री को बताना चाहता हूंू।
Congress द्वारा किये गये कामों की लिस्ट
नेहरु के शासन काल में इसरो, तारापुर अणुशक्ति, आईआईएम, आईआईटी, भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर, सरदार सरोवर, भाखड़ा नांगल बांध, एशियन गेम्स की मेजबानी जैसे कई बड़े काम किए गए। देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने बीएसएफ की स्थापना, डेयरी विकास, पाकिस्तान पर विजय के साथ ही जय जवान जय किसान के स्लोगन से देश की तस्वीर बदलने का काम किया था।
Jharkhand Congress: भारत को आज तक इंदिरा गांधी जैसा मजबूत प्रधानमंत्री नहीं मिला
देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने, मिसाइल टैंक से लैस करने, पाकिस्तान को विभाजित करने के साथ-साथ देशहित में कई बड़े फैसले लेने के लिए याद की जाती है। आज भी लोगों के द्वारा यह कहते हुए सुना जाता है कि भारत को आज तक इंदिरा गांधी जैसा मजबूत प्रधानमंत्री नहीं मिला।
राजीव गांधी के शासनकाल को टेलीकॉम क्रांति, सुपर कंप्यूटर, रेलवे का कंप्यूटरीकरण, पंचायती राज का आधुनिक मॉडल के साथ-साथ युवाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने के लिए याद किया जाता है। पोलियो मुक्त भारत भी कांग्रेस की बड़ी उपलब्धि मानी जाती हैय़ वहीं, डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल को चंद्रयान, मंगलयान, मुंबई में मोनो रेल, सूचना का अधिकार, खाद्यान का अधिकार, मनरेगा, आर्थिक उदारीकरण, अमेरिका से परमाणु करार के साथ-साथ देश की बेहतर इकॉनमी के लिए याद किया जाता है।