Ranchi: Bandhu Tirkey: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि आम लोगों की जरूरतों एवं आकांशाओं को पूरा करने के लिये कांग्रेस पार्टी और इसके सभी नेता-कार्यकर्त्ता मजबूती से बढ़ते रहेंगे.
झारखण्ड सरकार ने बहुत ही महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय काम किया है: Bandhu Tirkey
श्री तिर्की ने कहा कि पिछले 4 साल से कांग्रेस की सहभागिता से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में काम कर रही झारखण्ड सरकार ने बहुत ही महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय काम किया है और उसका असर जमीनी स्तर पर नजर भी आ रहा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी और केन्द्र सरकार नहीं चाहती कि हेमंत सोरेन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे इसलिए वह सरकार को परेशान कर रही है.
ज़मीनी स्तर पर सरकार की लाभकारी योजनाओं के संबंध में…: Bandhu Tirkey
आज लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मांडर विधानसभा स्तरीय बैठक में अपने संबोधन में श्री तिर्की ने कहा कि कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर संगठन को सुदृढ़ बनाने के साथ ही आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने और ज़मीनी स्तर पर सरकार की लाभकारी योजनाओं के संबंध में जन जागरूकता पैदा करने का काम भी व्यापक स्तर पर करना चाहिये.
यह भी बहुत आवश्यक है कि भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों के विषय में लोगों को बताया जाये: Bandhu Tirkey
इस अवसर पर अपने संबोधन में मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आपस के सामंजस्य के साथ कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच पहुँचकर न केवल सरकार की लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं बल्कि कांग्रेस पार्टी की नीति, विचार एवं सिद्धांतों से भी आम जनता को अवगत कराना चाहिये. श्रीमती तिर्की ने कहा कि यह भी बहुत आवश्यक है कि भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों के विषय में लोगों को बताया जाये.
आज की बैठक में मांडर, लापुंग, चान्हो, ईटकी एवं बेड़ो प्रखण्ड कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, अग्रणी मोर्चा अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष सहित महत्वपूर्ण पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया.