हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को Hemant Soren ने रांची में दिया भूखंड, घर बनाने के लिए भी 35 लाख रुपए भी देगी सरकार

Hemant Soren: झारखंड राज्य आवास नियमावली के अधीन सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को जमीन मिल गई है । हरमू हाउसिंग कॉलोनी में दोनोंं को जमीन मिली है।

निक्की प्रधान और सलीमा टेटे दोनों को लगभग 38 सौ वर्ग फीट की जमीन दी गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और युवा खेल एवं संस्कृति मंत्री सुदिव्य सोनू की मौजूदगी मे दोनों को ये जमीन के कागजात सौंपे गए।

निक्की प्रधान और सलीमा टेटे के परिजन भी इस मौके पर मौजूद रहे। हेमंत सोरेन और मंत्री सुदिव्य सोनू ने इन्हें भी सम्मानित किया । हेमंत सोरेन ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन खुश और उत्साहित होने का है।

Hemant Soren

 

मेहनत का रंग हमेशा मीठा होता है: CM Hemant Soren

हेमंत सोरेन ने कहा कि सलीमा टेटे और निक्की प्रधान से उस वक्त से हमारी मुलाकात है जब झारखंड में सत्ता के लिए संघर्ष कर रहे थे । मुख्यमंत्री ने कहा कि मेहनत का रंग हमेशा मीठा होता है उन्होंने लक्ष्य हासिल किया है और सर्वोच्च स्थान में पहुंचने के लिए कोई शॉर्ट कर्ट रास्ता नहीं है । बिना परिश्रम, त्याग से इसे हासिल नहीं किया जा सकता है ।

मुख्यमंत्री ने खेलों के प्रति यहां के नौजवानों का रुझान बहुत ही बढ़ा है । राज्य की पहचान बनाने में यहां के खिलाड़ी मदद कर सकते हैं । हाल में ही रांची में हुए हॉकी के मैंचों का जिक्र करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि रांची में इसे लेकर खासा उत्साह देखा गया । मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों के जरिए स्वस्थ्य मानसिकता विकसित होती है ।

Hemant Soren

घर बनाने के लिए 35 लाख रुपए देगी

मुख्यमंत्री ने कहा सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को भूखंड देने का फैसला उनका ही था लेकिन पिछली सरकार में कई तरह की दिक्कतें आईं आज फिर से वापस आए हैं और वादा पूरा कर रहे हैं । भूखंड के साथ 35 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है । हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस वक्त निक्की प्रधान और सलीमा टेटे से मुलाकात हुई तो उनकी आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी और उस समय उन्होंने वादा किया था जिसे आज पूरा किया जा रहा है।

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Bihar: डीईओ के घर से नकदी का पहाड़, गिनती में लगा घंटों का समय

Exit mobile version