हज कमेटी के चेयरमैन Dr. Irfan Ansari कोलकाता मे लगातार अपनी पूरी टीम के साथ हाजियों को सेवा दे रहे हैं
बंगाल हज कमेटी के चेयरमैन सह राज्यसभा सांसद नदीम उल हसन ने झारखंड हज कमिटी के चेयरमैन डॉ इरफान अंसारी का किया इस्तकबाल कहा पिछले साल की तरह इस साल भी आप लोग बहुत अच्छा और सराहनीय कार्य कर रहे हैं
Kolkata: Dr. Irfan Ansari: कोलकाता से हज यात्रियों को रवाना करने के लिए झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी लगातार अपनी पूरी टीम के साथ हज हाउस कोलकाता में अपनी सेवा दे रहे हैं।
आज मैंने आजमिने हज को सुबह रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस से हरी झंडी देकर कोलकाता के लिए रवाना किया।हाजियों में खुशी की लहर. कहा बहुत बहुत शुक्रिया इरफ़ान सहाब और दी दुआएं।@avinashpandeinc @HemantSorenJMM @Badal_Patralekh @INCJharkhand @RahulGandhi @kcvenugopalmp pic.twitter.com/5qzuuvHj8B
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) May 29, 2023
झारखंड के कल्याण मंत्री हाफिज अल हसन, बंगाल के मंत्री गुलाम रब्बानी साहब,बंगाल हज कमेटी के चेयरमैन नदीम उल हसन हज हाउस भी लगातार मुस्तैदी से सारी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
24 घंटे मेडिकल एवं चिकित्सकों की टीम उपलब्ध: Dr. Irfan Ansari
मौके पर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहां की हाजियों की किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं होंगी। मैं अपनी पूरी टीम के साथ लगातार मॉनिटरिंग कर रहा हूं और हज हाउस के अधिकारियों एवं हवाई अड्डे के अधिकारियों को भी पूरी पुख्ता तैयारी के लिए निर्देश दिया हूं ताकि हज यात्रियों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। हज पर जाने वाले हाजियों एवं उनके परिजनों के लिए हज हाउस में ठहरने की व्यवस्था,कूलर एवं पंखों की व्यवस्था एवं 24 घंटे मेडिकल एवं चिकित्सकों की टीम उपलब्ध कराई गई है।
आप सभी हमारे देश में अमन चैन और भाईचारगी के लिए दुआ करें: Dr. Irfan Ansari
सुरक्षा की दृष्टि से 24 घंटे पुलिस प्रशासन कि टीम भी तैनात करा दी गई है। दिन-रात हम लोग यहां कड़ी मेहनत कर अपने हाजियों को बेहतर से बेहतर इंतजाम देने का प्रयास कर रहे हैं। आगे विधायक जी सभी हाजियों से मिले और उनकी दुआएं ली और कहा कि आप लोग बड़े ही नेक काम के लिए जा रहे हैं। आप सभी हमारे देश में अमन चैन और भाईचारगी के लिए दुआ करें।
मौके पर उपस्थित बंगाल हज कमेटी के चेयरमैन नदीम उल हसन ने झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर इरफान अंसारी का इस्तकबाल करते हुए कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी आप लोग बहुत अच्छा और बेहतर काम कर रहे हैं। आपकी कार्यों की चर्चा झारखंडी नहीं बल्कि बंगाल में भी है।
आपके नेतृत्व में बहुत ही अच्छा इंतजाम देखने को मिल रहा है
उपस्थित हाजियों ने विधायक Dr. Irfan Ansari को ढेर सारा शुक्रिया देते हुए कहा की आपके नेतृत्व में बहुत ही अच्छा इंतजाम देखने को मिल रहा है और जिस प्रकार आप लोग रात दिन लग कर अपनी सेवा दे रहे हैं यह काबिले तारीफ है। आपकी पूरी टीम की मेहनत रंग ला रही है। हम सभी की दुआएं आप लोगों के साथ है।
मौके पर सीओ,युवा झारखंड के संरक्षक अर्शी आलम पप्पू राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद अहमद पश्चिम बंगाल प्रभारी शकील चौधरी, हज कमेटी के सदस्य नौशाद आलम मनीर आलम सरफराज अहमद नईम अंसारी खुर्शीद आलम मोबिन अंसारी विनय कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: Bihar के पूर्णिया में 1,182 लीटर शराब ले जा रहा दूध का टैंकर जब्त किया गया