रांची 20 अप्रैल. Bandhu Tirkey: आज राजधानी के मधुकम स्थित जतरा टांड में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें स्वर्गीय कोड़े तिर्की स्मारक समिति का गठन किया गया.
आम जन के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखेंगे: Bandhu Tirkey
इस बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि पूरे समाज, विशेष रूप से आदिवासियों एवं मूलवासियों के विकास में स्वर्गीय कोड़े तिर्की का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और हम हमेशा से उनके विचारों के प्रति समर्पित रहे हैं और रहेंगे. साथ ही आम जन के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखेंगे.
Bandhu Tirkey: स्वर्गीय कोड़े तिर्की स्मारक समिति का गठन किया गया
आज की बैठक में स्वर्गीय कोड़े तिर्की स्मारक समिति का गठन किया गया जिसमें पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की एवं शशिकांत तिर्की को संरक्षक बनाया गया जबकि महादेव टोप्पो को अध्यक्ष, बिन्दुल वर्मा को महासचिव, ननकू तिर्की को सचिव और मंटू वर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी. इसके अलावे सुजीत वर्मा को प्रवक्ता बनाया गया.
बैठक में वीरू तिर्की, ओमप्रकाश चौधरी, बिगल तिर्की, दीपू सिन्हा, सोमरा तिर्की, राजेश टोप्पो, दिनेश केरकेट्टा,संतोष सोनी और अजय लकरा को कार्यकारणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी.
बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले 28 मई 2023 को स्वर्गीय कोड़े तिर्की की प्रतिमा मधुकम जतरा टांड में स्थापित की जायेगी. बैठक में शिवा कच्छप, कुंदन वर्मा, प्रभात रंजन, रिंकू गुप्ता, संतोष गुप्ता, गोपी तिर्की, शिव कुमार भगत, सुजीत तिर्की, समेल टोप्पो एवं दिनेश तिर्की को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया. बैठक की अध्यक्षता महादेव टोप्पो ने की जबकि इसका संचालन राजेश टोप्पो ने किया.
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे