Deoghar: Badal Patralekh: देवघर जिले के सोनारायथाडी प्रखंड में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग,झारखंड सरकार द्वारा अनुदानित दर पर खरीफ बीज(धान) वितरण कार्य का शुभारंभ राज्य के कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल पत्रलेख जी के द्वारा आज सोनारायथाडी बाजार में किया गया।
देवघर जिले के सोनारायथाडी प्रखंड में अनुदानित दर पर खरीफ बीज(धान) वितरण कार्य का शुभारंभ सम्मानित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व किसान भाइयों की मौजूदगी में किया। ससमय किसान भाइयों को बीज उपलब्ध सरकार द्वारा करवाया जा रहा है ताकि उन्नत पैदावार हो सके।@HemantSorenJMM @RahulGandhi pic.twitter.com/LstD6oW3W3
— BADAL (@Badal_Patralekh) May 27, 2023
साथ ही माननीय कृषि मंत्री द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांवों (केनखपरा, पिंडरा,कुशमाहा) में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा पटवन की सुविधा हेतु निर्मित तालबों के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और किसान भाइयों की मौजूदगी में किया गया.
यह भी पढ़े: फल फूल रहा झारखंड-बिहार सीमा पर अवैध शराब का धंधा