
हजारीबाग/रामगढ़:- झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) के नेतृत्व में हजारीबाग एवं रामगढ़ जिला के कई विभागों में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा।
Amba Prasad News: कर्मियों ने ज्ञापन सौंपते हुए चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग में प्रोन्नति देने की मांग मुख्यमंत्री से किया
कर्मियों ने हेमंत सोरेन व अंबा प्रसाद पर भरोसा जताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा राज्य कर्मियों के प्रति सहानुभूति पूर्वक एवं सम्मानजनक नजरिया रखा जा रहा है जिसे देखकर झारखंड राज्य के चतुर्थवर्गीय कर्मी के मन में भी प्रोन्नति हेतु आशा की किरण जगी है लोगों ने प्रोन्नति की मांग करने पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जिस प्रकार राज्य में कार्यरत सभी कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जा रहा है उसी प्रकार चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की मांगों पर भी बहुत जल्द निर्णय लिया जाएगा।
मौके पर मुख्य रुप से शशिकांत, संतोष कुमार मेहता, अमिताभ कुमार सिन्हा, कामाख्या कुमार गुप्ता, राजेंद्र रविदास समेत कई लोग मौजूद थे।