Ranchi: माननीय राज्यपाल श्री CP Radhakrishnan ने आज खूंटी जिला के गुटजोरा स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि कुछ कर गुजरने की तमन्ना व लगन हो तो मनुष्य अपने मुकाम को हासिल कर सकता है।
Visited Khunti district today and met and interacted with our beloved people. pic.twitter.com/c4ngpdX301
— CP Radhakrishnan (@CPRGuv) June 19, 2023
यहां के लोग केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजना के प्रति सजग है: CP Radhakrishnan
उन्होंने खूंटी जिला में कृषि क्षेत्र में हो रही प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि विगत 4 माह में खूंटी का यह तीसरा दौरा है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजना के प्रति सजग है और लाभ भी प्राप्त कर रहें है। हमारी जागरुकता हमें जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है। हम यदि जागरूक रहेंगे तो नित्य हो रहे बदलाव, नए तौर-तरीक़ों एवं नए आविष्कारों को जान सकेंगे और इन्हें अपने जीवन में उतारकर अपनी आय भी बढ़ा सकते हैं।
संवाद के क्रम में गायश्री कुमारी ने ड्रैगन फ्रूट की बागवानी के संबंध में अवगत कराया कि उनके द्वारा ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के पूर्व इसका प्रशिक्षण लिया गया था। उसने रानी मिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त कर शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया है तथा कई महिलाओं को प्रशिक्षित भी किया है। उनके द्वारा प्रिकास्ट प्लांट भी स्थापित किया गया है।
CP Radhakrishnan: यहां स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं
राज्यपाल महोदय ने ड्रैगन फ्रूट की खेती किये जाने के संबंध में उपायुक्त खूंटी से पूछा तो उन्होनें बताया कि यहां स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं एवं किसानों के उत्पाद का मार्केट लिंक की भी व्यवस्था कर रहे हैं। संवाद के क्रम में दूसरे ग्रामीण ने बताया कि उसने बिरसा हरित ग्रामीण योजना के तहत 1 एकड़ में 112 आम का वृक्ष लगाया है जिसमें फल आना शुरू हो गया है।
राज्यपाल महोदय ने उक्त अवसर पर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करते हुए लगाये गए स्टॉल का भ्रमण करते हुए कहा कि तपती दोपहर में भी यहां के लोगों के चेहरे की चमक और ऊर्जा बता रही है कि झारखंड विकास की नई ऊंचाइयों को निश्चित रूप से छुएगा।
इससे पूर्व माननीय राज्यपाल महोदय ने आज खूंटी जिला के गुटजोरा गाँव में उज्ज्वला आजीविका संसाधन केंद्र द्वारा की गई ड्रैगन फ्रूट की बागवानी एवं विकसित नर्सरी का अवलोकन किया। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने कहा कि फलदार पौधे को लगाकार भी अपने आय में वृद्धि कर सकते हैं।