HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

राजद जिलाध्यक्ष Dinesh Yadav ने पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के सामंतवादी बयान का किया समर्थन

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने जो बयान दिया है वो सौ प्रतिशत सत्य है-दिनेश यादव

Jamtara : Dinesh Yadav: गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने मंगलवार को दिए बयान कि पहले हमलोग यादव थे, लेकिन सामंती ताकतो के कारण मुस्लिम बनने को मजबूर हुए ।इसका राजद के जामताड़ा जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने समर्थन दिया है ।

गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने जो बयान दिया है, वो सौ प्रतिशत सत्य है: Dinesh Yadav

श्री यादव ने कहा कि वास्तव मे सामंतवादी ताकतो ने इतना जुल्म और अत्याचार किया है कि मजबूरी मे उनके दादा, परदादा ने मुस्लिम धर्म अपनाया है ।श्री यादव ने कहा कि सामंतवादी ताकतो से राजद का संघर्ष शुरू से रहा है, और आगे भी रहेगा ।कहा कि फुरकान अंसारी के द्वारा गोड्डा मे दिए बयान पर जो हाय -तौबा मचा रहे है, पहले वे जमीनी हकीकत को देखे, तब बयान बाजी करे, अन्यथा राजद सामंतवादी विचारो के खिलाफ एकजुट है ।श्री यादव ने जोर देते हुए कहा कि गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने जो बयान दिया है, वो सौ प्रतिशत सत्य है।

भाजपा वाले ने ओबीसी समाज को नीचा दिखाने का काम किया है: Dinesh Yadav

पूर्व सांसद के बयान से पूरे ओबीसी समाज में खुशी की लहर है। सामंती वादियों के कारण ही हमारा ओबीसी समाज सबसे पिछले पायदान पर खड़ा है। सामंती लोग पूरे देश में राज कर अमीर और गरीब के बीच लकीर खींच दिये हैं। भाजपा वाले ने ओबीसी समाज को नीचा दिखाने का काम किया है।देश के दलित राष्ट्रपति को मंदिर नही घुसने दिया जाता है और अगर मंदिर प्रवेश करते भी हैं तो पूरे मंदिर को गंगाजल से शुद्ध किया जाता है। हमें इस विचारधारा को बदलना होगा।

ऐसी परिस्थिति में अगर फुरकान अंसारी साहब ने ऐसा बयान दिया है तो इसमें गलत ही क्या है। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। वे लगातार भाजपा के खिलाफ खुलकर बोलने का काम करते हैं और लड़ाई लड़ने का काम करते हैं। भाजपा की गलत नीतियों एवं फैसलों का हमेशा विरोध करते हैं। यही कारण है कि आज भाजपा वाले की बौखलाहट सामने आ गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: CCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी.एम. प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button