HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

मोदी के नेतृत्व भारत बना विश्व की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: Deepak Prakash

Ramgarh: Deepak Prakash: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत पूरे विश्व में धमाल मचा रहा है,मोदी जी का नेतृत्व है कि आज पूरा विश्व भारत को सुनता है।

यह मोदी जी के नेतृत्व का ही कमाल है कि आज भारत विश्व के पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। ये बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने रामगढ़ में जनसम्पर्क अभियान तथा शिक्षाविदों तथा बुद्धिजीवी समाज के एक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कही।

मोदी जी के नेतृत्व में भारत 676 अरब डॉलर का निर्यात कर रहा है: Deepak Prakash

दीपक प्रकाश ने कांग्रेस के शासन काल की की तुलना मोदी सरकार के आठ साल से करते हुए कहा कि जो कांग्रेस अपने शासन काल में नही कर पायी उसे भाजपा की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पिछले 8 साल में कर के दिखाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 2014 निर्यात को देखें तो उस समय 466 अरब डॉलर का ही निर्यात भारत कर पाता था लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत 676 अरब डॉलर का निर्यात कर रहा है । सड़क निर्माण प्रतिदिन 12 किलोमीटर होता था आज उसे 3 गुना ज्यादा 37 किलोमीटर प्रतिदिन सड़क का निर्माण हो रहा है।

गेहूं का एमएसपी Rs 1450 थी कांग्रेस के जमाने में तो आज भाजपा की सरकार में Rs 2015 है: Deepak Prakash

उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के बारे में हमेशा सोचती है। उनका आय दुगना हो इसके लिए कई कदम उठाया है देश की मोदी सरकार ने। कांग्रेस की सरकार किसानों को चावल की एमएसपी Rs 1360 प्रति क्विंटल दिया करती थी वही मोदी सरकार ने 1940 रुपया कर दी, गेहूं का एमएसपी मोदी जी के नेतृत्व में भारत 676 अरब डॉलर का निर्यात कर रहा है । Rs 1450 थी कांग्रेस के जमाने में तो आज भाजपा की सरकार में Rs 2015 है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के दुख दर्द को समझते हुए हर साल उन्हें Rs 6000 किसान सम्मान निधि के रूप में दे रहे है,गरीबों को गंभीर बीमारी के इलाज हेतु 5 लाख रुपये की सहायता आयुष्मान भारत योजना के तहत दी जा रही है। यह विश्व की सबसे बड़ी बीमा योजना है।

मोदी सरकार ने देश की गाढ़ी कमाई को लूटने से बचाया: Deepak Prakash

Deepak Prakash ने कहा कि आज मोदी की सरकार में भ्रष्टाचार नही है। वही कांग्रेस के शासनकाल में सरकारी पैसे की बंदरबांट करने हेतु 4 करोड़ नकली राशन कार्ड बनवाया गया था तथा 4 करोड़ 11 लाख जाली एलपीजी कनेक्शन था जिसे मोदी सरकार ने हटाया और देश की गाढ़ी कमाई को लूटने से बचाया।

श्री प्रकाश ने कहा कि देश में मोदी जी की सरकार बनने के बाद विकास हर क्षेत्र में देखा जा रहा है अगर हम आईआईटी की बात करें 2014 से पहले मात्र 16 आईआईटी देश में था ,लेकिन आज देश मे 23 आईआईटी हैं , 2014 से पहले देश मे 9 एनआईटी था,आज 25 है, आई आई एम 13 था, तो आज 20 है ,ऐम्स देश मे 2014 से पहले 7 थी तो आज 22 है। यह इस बात को बताने के लिए काफी है कि मोदी के नेतृत्व में भारत कितनी तेजी से विकास कर रहा है।

हेमन्त सरकार को सबक सिखाएं और एनडीए की उम्मीदवार सुनीता चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाए: Deepak Prakash

Deepak Prakash ने उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आज राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार ने किस प्रकार से लोगों को ठगने का काम किया है किसी से छुपा हुआ नही है,कानून व्यवस्था जर्जर है,अपराधी बेलगाम हो गये है,चारों ओर लूट,डकैती,चोरी,दुष्कर्म का बोलबाला है। आज राज्य में कोई सुरक्षित नही है। विकास का काम ठप है। भ्रष्टाचार चरम पर है,सरकारी कार्यालयों में नीचे से लेकर ऊपर तक बिना पैसा का कोई काम नहीं हो रहा है। अतः आज रामगढ़ की जनता के पास एक सुनहरा मौका है कि इस उपचुनाव में राज्य की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ मतदान करें और वर्तमान हेमन्त सरकार को सबक सिखाएं और एनडीए की उम्मीदवार सुनीता चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाकर इस सरकार को करारा जवाब दें।

जनसंपर्क आभियान में मुख्यतः धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा, जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता,बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित लाल सिंह, प्रकाश मिश्रा,भैरव महतो,रामजी सिंह यादव , अमित साहु आदि सहित रामगढ के अनेक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शमिल हुए l

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: आधी आबादी को सशक्त करने के लिए AJSU कटिबद्ध

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button