
Ranchi: भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद Deepak Prakash से आंदोलनरत राज्य के पारा चिकित्सा कर्मियों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित सभी विभागों एवं प्रकोष्ठों के संयोजक और सह संयोजकों की एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया, जिसमे प्रदेश संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर जी, महामंत्री द्वय श्री प्रदीप वर्मा जी और श्री बालमुकुंद सहाय जी भी उपस्थित रहे.@JPNadda @blsanthosh @AmitShah pic.twitter.com/LA8AyvIuii
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) January 25, 2023
प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य के पारा चिकित्सा कर्मियों की समस्याओं को लेकर हेमंत सरकार संवेदनहीन है।
अपनी समस्याओं को लेकर ये चिकित्सा कर्मी लगातार आंदोलन कर रहे: Deepak Prakash
उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर ये चिकित्सा कर्मी लगातार आंदोलन कर रहे। लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रहा।
उन्होंने कहा कि ये वही पारा चिकित्सा कर्मी हैं जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना में लोगो की जान बचाई है,दिन रात सेवा की है।
कहा कि यह सरकार नई नौकरी तो दे नही रही उल्टे जो न्यूनतम मानधन में काम कर रहे उन्हे भी हटा रही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बार बार लोगो को छल रही,धोखा दे रही। उन्होंने महामहिम राज्यपाल महोदय से पारा चिकित्सा कर्मियों के मामले में हस्तक्षेप करते हुए समस्या के समाधान केलिए निर्देश देने का आग्रह किया।
यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न