
रांची। झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री Sudesh Mahto ने जोड़ाफाटक, धनबाद में हुए घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि –
धनबाद के जोड़ाफाटक इलाके में स्थित आशीर्वाद टावर में आग लगने से कई लोगों के मौत की अत्यंत दुखद सूचना मिली।ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) January 31, 2023
घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं: Sudesh Mahto
“धनबाद के जोड़ाफाटक इलाके में स्थित आशीर्वाद टावर में आग लगने से कई लोगों के मौत की सूचना अत्यंत दुःखद है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
Sudesh Mahto ने शोकाकुल परिवारों को यथाशीघ्र समुचित अनुग्रह राशि देने की मांग की
साथ ही पीएमएनआरएफ फंड से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया। साथ ही मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से घायलों के बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा शोकाकुल परिवारों को यथाशीघ्र समुचित अनुग्रह राशि देने की मांग की।
यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न