HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

झारखण्ड की फुटबॉल प्रतिभाओं को डॉ. करमा उरांव से प्रेरित होने की जरूरत: Bandhu Tirkey

झारखण्ड की ज़मीन और अपने मेरिट के प्रति समर्पित होने का मांडर विधायक का आह्वान

रांची: झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष Bandhu Tirkey ने कहा है कि झारखण्ड की फुटबॉल प्रतिभाओं को डॉ. करमा उरांव के समर्पण से प्रेरित होने की जरूरत है.

अगले वर्ष इस टूर्नामेंट का आयोजन और भी भव्य रूप में होगा: Bandhu Tirkey

उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों के मन में झारखण्ड के संसाधनों के नाम पर केवल खान-खनिज है लेकिन हक़ीक़त यही है कि झारखण्ड का मानव संसाधन और हमारे खिलाड़ियों के बल पर भी झारखण्ड की पहचान है.

आज राजधानी में डॉ. करमा उरांव की स्मृति में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के बाद समापन समारोह में अपने सम्बोधन में श्री तिर्की ने कहा कि अगले वर्ष इस टूर्नामेंट का आयोजन और भी भव्य रूप में होगा.

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि झारखण्ड की ज़मीन और अपने मेरिट के प्रति समर्पित होने जरूरत है. उन्होंने कहा कि झारखण्ड की ज़मीन से गहराई से जुड़े डॉ. करमा उरांव ने झारखण्ड के सम्पूर्ण सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिये जो सपना देखा था और उसे हर हाल में याद रखने की जरूरत है.

बालक वर्ग की 16 टीम एवं बालिका वर्ग में 8 टीम ने भाग लिया: Bandhu Tirkey

5 सितम्बर से 7 सितम्बर तक होनेवाले इस अन्तर आदिवासी छात्रावास फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 16 टीम एवं बालिका वर्ग में 8 टीम ने भाग लिया. इस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार ज़ेवियर कॉलेज हॉस्टल रांची ब्लॉक ए को, द्वितीय पुरस्कार वीर बुधु भगत आदिवासी छात्रावास हातमा रांची ब्लॉक ए को, तृतीय पुरस्कार आदिवासी बालक छात्रावास हातमा रांची को और चतुर्थ पुरस्कार ज़ेवियर कॉलेज हॉस्टल रांची ब्लॉक बी को दिया गया.

Bandhu Tirkey

बेस्ट गोलकीपर फुलदेव उरांव (वीर बुद्ध भगत आदिवासी छात्रावास ब्लॉक ए), मैन ऑफ द मैच प्रदीप पिंगुवा (जेवियर कॉलेज हॉस्टल रांची ब्लॉक ए) को, मैन ऑफ द सीरीज सोहित उरांव (वीर बुधु भगत आदिवासी छात्रावास हातमा रांची ब्लॉक ए) को घोषित किया गया.
जबकि महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार आकांक्षा बालिका कॉलेज छात्रावास रांची को द्वितीय पुरस्कार भागीरथी बालिका कॉलेज छात्रावास रांची को, तृतीय पुरस्कार सरना बालिका कॉलेज छात्रावास रांची को और चतुर्थ पुरस्कार ऑब्लेट छात्रावास कांटाटोली रांची को प्रदान किया गया.

बेस्ट गोलकीपर का ख़िताब लक्ष्मी कुमारी (भागीरथी बालिका कॉलेज छात्रावास रांची) को, मैन ऑफ द मैच महिमा टोप्पो (भागीरथी बालिका कॉलेज छात्रावास रांची) को और बेस्ट अनुशासित टीम का ख़िताब संत अन्ना बालिका छात्रावास रांची को दिया गया जबकि बेस्ट अमेजिंग टीम सरस्वती बालिका छात्रावास रांची को घोषित किया गया.

यह भी पढ़े: अब 18 वर्ष से ही “JMMSY” का मिलेगा लाभ: CM

 

आज के समापन समारोह में अतिथि पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के साथ ही डॉ प्रकाश उरांव, रेजी डुंग डुंग, गीताश्री उरांव, केशव महतो कमलेश, शांति उरांव, डॉ. हरि उरांव, एल एम उरांव, मंगलेश्वर भगत, सुशील उरांव, डॉ. राकेश किरण, अमित होरो, डॉ बंदे खलखो, अरुण अमित तिग्गा, डॉ किशोर सुरीन, हेमंत टोप्पो, रितेश सिंह, बालासुस पन्ना, शशि विनय भगत, श्री वीरेंद्र उरांव, जॉन मिंज, राम उरांव, सुभास उरांव, प्रमिल उरांव, नितेश उरांव, अनिल उरांव, दिनेश भगत, अनिल मुंडा, उमेश भगत सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

यह भी पढ़े: सरकार रोजगार के प्रति गंभीर नहीं, युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित: Sudesh Mahto

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button