Ranchi: आज प्रदेश कार्यालय में छत्तीसगढ़ के BJP विधायक दल के नेता एवम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल जी, एवम छत्तीसगढ़ के द्वय सांसद श्री रणबीर सिंह जूदेव जी और श्री विजय बघेल जी का स्वागत भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा साँसद आदरणीय श्री दीपक प्रकाश ने किया।
आज प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री @dprakashbjp जी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री @narayan_chandel जी, द्वय सांसद श्री @vijaybaghelcg जी और श्री रणबीर सिंह जूदेव जी का स्वागत किया. pic.twitter.com/Hy3qEyjeuq
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) June 7, 2023
साथ में BJP प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर,प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू,काजल प्रधान ,कार्यालय मंत्री हेमंत दास ,सूरज चौरसिया भी उपस्थित थे।