रांची: Bandhu Tirkey: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की आज नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले और उन्हें झारखण्ड की राजनीतिक और सामाजिक स्थितियों से अवगत कराया.
Bandhu Tirkey ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों के संदर्भ में बताया
भेंट के पश्चात श्री तिर्की ने कहा कि श्री खरगे से अपनी मुलाकात के दौरान उन्होंने झारखण्ड की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के कार्यों की जानकारी दी और प्रदेश कांग्रेस द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों के संदर्भ में बताया.
श्री तिर्की ने कहा कि उन्होंने राज्य के सात जिलों में अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) की पर्याप्त आबादी के बाद भी उन जिलों में ओबीसी के लिये स्थानीय नियुक्तियों में संवैधानिक आरक्षण का प्रावधान न होने, लातेहार के टाना भगतों द्वारा अपने जल, जंगल, ज़मीन के शांतिपूर्ण आंदोलन के बावजूद उनके ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने, प्रदेश के भूइहर मुंडा एवं चीक बड़ाईक जनजातीय आबादी सहित अनेक जनजातीय समुदाय के समक्ष खड़ी विविध प्रकार की विकट चुनौतियों, अनुसूचित जनजाति एवं मूलवासियों के साथ ही पलायन का दंश झेलते ओबीसी समुदाय की उन्हें जानकारी दी.
झारखण्ड की राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिति के संदर्भ में सवाल पूछे: Bandhu Tirkey
श्री तिर्की ने कहा कि श्री खरगे ने उनसे झारखण्ड की राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिति के संदर्भ में अनेक ज्वलंत सवाल पूछे और सरकार के कार्यकलापों की जानकारी ली. बातचीत के दौरान श्री खरगे ने कहा कि आम लोगों के मध्य जाकर व्यापक स्तर पर कांग्रेस की विचारधारा के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों में कांग्रेस सरकारों द्वारा जारी योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी के व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है. इसके साथ ही श्री खरगे ने मोदी सरकार की गलत नीतियों के संदर्भ में आम लोगों को व्यापक स्तर पर जानकारी देने के साथ ही उनमें जागरूकता पैदा करने की भी आवश्यकता बतायी और अनेक निर्देश दिये.