HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

कंपनी अपने मन मुताबिक ना बनाए नियम, वर्करों का शोषण कर रही है त्रिवेणी सैनिक- Amba Prasad

त्रिवेणी के गारमेंट वर्करों ने कंपनी के खिलाफ किया हल्ला बोल, अंबा प्रसाद से किया मदद की गुहार

Ranchi: Amba Prasad: त्रिवेणी कंपनी के सीकरी स्थित त्रिवेणी अपैरल्स गारमेंट फैक्ट्री में कार्य कर रहे वर्करों ने कंपनी के खिलाफ हल्ला बोला।

कंपनी द्वारा वर्करों के साथ किए जा रहे शोषण तथा पूर्व किए वादे पर अमल नहीं करने के मामले पर स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद से मदद की गुहार लगाई।

गारमेंट वर्करो ने स्थानीय विधायक Amba Prasad को बुलाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया

इसी कड़ी में दिन बृहस्पतिवार को लंगातू में गारमेंट वर्करो ने स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद को बुलाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया । विधायक ने मजदूरों के समस्या की गंभीरता को देखते हुए त्रिवेणी कंपनी के अधिकारियों को बैठक स्थल पर बुला नाराजगी व्यक्त की एवं मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए यथाशीघ्र समाधान निकालने को कहा ।

त्रिवेणी अपैरल्स गारमेंट फैक्ट्री में कार्यरत वर्करों ने बताया कि हम सभी की भूमि खनन कार्य हेतु अधिग्रहित हो गई है एवं कंपनी द्वारा पूर्व में ही यह वादा किया गया था कि जब तक खनन एरिया में नौकरी नहीं दी जाती है तब तक जीविकोपार्जन के लिए गारमेंट फैक्ट्री में लोग काम करें और जब तक गारमेंट फैक्ट्री में काम करेंगे तब तक उन्हें माइनिंग एरिया के समान सुविधाएं दी जाएगी।

Amba Prasad

कंपनी के लोगों ने यह भी कहा था कि गारमेंट फैक्ट्री एवं खनन एरिया में कार्य करने वाले वर्करों को एक समान वेतन व अन्य सुविधाएं दी जाएगी लेकिन कंपनी द्वारा इस पर पहल नहीं की जा रही है एवं इस संदर्भ में कंपनी प्रबंधन और वर्करों के बीच काफी बार वार्ता भी हुई लेकिन आज भी बहुत कम वेतन में हम लोग कार्य करने को विवश हैं।

आने वाले दिनों में पुरजोर विरोध कंपनी प्रबंधन को झेलना होगा: Amba Prasad

वर्करों को विधायक अंबा प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी अपने मन मुताबिक नियम बना रही है एवं वर्करों के साथ शोषण हो रहा है जो कतई बर्दाश्त युक्त नहीं है। अंबा प्रसाद ने कहा कि अगर कंपनी अपने रवैया को नहीं सुधारती है और स्थानीय को 75% रोजगार नहीं उपलब्ध कराती है तो आने वाले दिनों में पुरजोर विरोध कंपनी प्रबंधन को झेलना होगा ।

Amba Prasad ने कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर इस संबंध में अपना पक्ष रखने को कहा

विधायक अंबा प्रसाद ने कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर इस संबंध में अपना पक्ष रखने को कहा। बैठक में आए कनीय अधिकारियों ने कहा कि वरीय अधिकारी अभी तत्काल नहीं है इसलिए 30 जनवरी को पुनः बैठक की जाएगी और वर्करों की मांगों पर कदम उठाया जाएगा।

मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रखंड एवं अंचल प्रभारी जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, सुरेश महतो, जमाल सगीर, पदुम साव, मोहम्मद आलम, प्रकाश साव, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद कलाम, सिकंदर साव, राजेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, हीरालाल महतो, मिथिलेश कुमार, छक्कन साव, गुरदयाल साव, किशोर कुमार साव, सुनील साव, मुकेंद्र कुमार,सुरेंद्र कुमार, भुनेश्वर महतो, खिरोदर महतो समेत कंपनी के कनीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button